अमेरिका में 5-11 साल के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, FDA ने ‘Pfizer’ के टीके को किया अप्रूव

अमेरिका। अमेरिका में अब 5-11 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगेगी। इसके लिए अमेरिका ने शुक्रवार को 5 से 11 साल की उम्र के बच्चों के लिए फाइजर कोविड वैक्सीन को अनुमति दे दी है। जिसके बाद 28 मिलियन अमेरिकी बच्चों का जल्द ही टीकाकरण किया जा सकेगा। साथ ही अमेरिका चीन, चिली, क्यूबा …
अमेरिका। अमेरिका में अब 5-11 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगेगी। इसके लिए अमेरिका ने शुक्रवार को 5 से 11 साल की उम्र के बच्चों के लिए फाइजर कोविड वैक्सीन को अनुमति दे दी है। जिसके बाद 28 मिलियन अमेरिकी बच्चों का जल्द ही टीकाकरण किया जा सकेगा।
साथ ही अमेरिका चीन, चिली, क्यूबा और संयुक्त अरब अमीरात सहित उन देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है जो छोटे बच्चों को टीका लगा रहे हैं। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) ने मंगलवार को पैनल के साथ चर्चा के बाद बच्चों के लिए फाइजर वैक्सीन के इस्तेमाल की इजाजत दी।
यह भी पढ़े-
कोविड-19: भारत में 24 घंटों में आए 14,313 नए मामले, 549 लोगों की हुई मौत