बरेली: प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में आयुर्वेद की भूमिका महत्वपूर्ण

बरेली, अमृत विचार। आयुष विभाग और जिला विज्ञान क्लब द्वारा संयुक्त रूप से आयुर्वेद की भूमिका पर वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसआरएम राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय व चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा. प्रेम प्रकाश गंगवार ने कहा कि योग और संतुलित आहार से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता का विकास तेजी से …
बरेली, अमृत विचार। आयुष विभाग और जिला विज्ञान क्लब द्वारा संयुक्त रूप से आयुर्वेद की भूमिका पर वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसआरएम राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय व चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा. प्रेम प्रकाश गंगवार ने कहा कि योग और संतुलित आहार से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता का विकास तेजी से होता है।
इस दौरान छात्रों में प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करने के लिए उन्हें आयुष किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिज्ञासु छात्रों ने विशेषज्ञों से आयुर्वेद से संबंधित अनेक प्रश्न भी पूछे और विशेषज्ञों ने उन्हें जवाब देकर संतुष्ट किया।
जिला विज्ञान समन्वयक डा. रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए छात्रों का आयुर्वेद और योगा सहित नियमित दिनचर्या के प्रति जागरुक किया जा रहा है। कार्यक्रम में अविनाश सिंह, राजकुमार, सर्वेश पांडेय, कुंवर बहादुर सिंह, प्रवीण कुमार शर्मा, अनुपमा वर्मा, अशोक कुमार आदि सहित छात्र व शिक्षक उपस्थित रहे।