करवा चौथ स्पेशल: मेहंदी के ट्रेंड का छाया जादू, टोकन लेकर मेहंदी लगवाने पहुंची महिलाएं

लखनऊ। कोरोना काल के दो साल बाद एक फिर करवाचौथ को लेकर बाजार गुलजार हो गए है। चारों तरफ त्योहार की तैयारियों को लेकर बाजार में महिलाओं की जबरदस्त भीड़ है। खासतौर से मेहंदी लगवाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रही है। इस बार मेहंदी लगवाने के लिए पांच सौ से लेकर 11 हजार …
लखनऊ। कोरोना काल के दो साल बाद एक फिर करवाचौथ को लेकर बाजार गुलजार हो गए है। चारों तरफ त्योहार की तैयारियों को लेकर बाजार में महिलाओं की जबरदस्त भीड़ है। खासतौर से मेहंदी लगवाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रही है। इस बार मेहंदी लगवाने के लिए पांच सौ से लेकर 11 हजार रुपये तक महिलाएं खर्च कर रही है।
बाजारों में भीड़ देखकर कारोबारियों के चेहरों पर रौनक आ गई है। कभी लोग हाथ मिलाने व छूने से परहेज करते थे लेकिन इस बार करवाचौथ पर सुहागिन महिलाओं ने बढ-चढ़कर मेहंदी लगवाई। सिकंदर बाग के एक मेहंदी पार्लर में करवाचौथ स्पेशल मेहंदी का ट्रेंड छाया रहा। 11 हजार रुपये खर्च कर महिलाओं ने मेहंदी लगवाई। इधर, शहर के बड़े पार्लरों में सुबह छह बजे से ही महिलाओं का हुजूम उमड़ा, यहां पर टोकन लेकर घंटो इंतजार के बाद उनका मेहंदी लगवाने का नंबर आया।
मेहंदी लगवाने पहुंची मोना सिंह ने बताया कि पति-पत्नी की तस्वीर वाली मेहंदी महिलाओं को खूब भा रही है। पांच सौ से लेकर 11 हजार रुपये तक की हाथ से लेकर पैर में अलग-अलग खूबसूरत डिजाइनों में मेहंदी लगाई जा रही हैं। वहीं मेहंदी लगाने वालो ने बताया कि शादियों में मेहंदी लगाने व मेकअप का पूरा पैकेज देते हैं जो कि 45 हजार से 50 हजार तक होता है। कोरोना के कारण धंधा मंदा हो गया था लेकिन अब कारोबार चल पड़ा है।