करवा चौथ स्पेशल: मेहंदी के ट्रेंड का छाया जादू, टोकन लेकर मेहंदी लगवाने पहुंची महिलाएं

करवा चौथ स्पेशल: मेहंदी के ट्रेंड का छाया जादू, टोकन लेकर मेहंदी लगवाने पहुंची महिलाएं

लखनऊ। कोरोना काल के दो साल बाद एक फिर करवाचौथ को लेकर बाजार गुलजार हो गए है। चारों तरफ त्योहार की तैयारियों को लेकर बाजार में महिलाओं की जबरदस्त भीड़ है। खासतौर से मेहंदी लगवाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रही है। इस बार मेहंदी लगवाने के लिए पांच सौ से लेकर 11 हजार …

लखनऊ। कोरोना काल के दो साल बाद एक फिर करवाचौथ को लेकर बाजार गुलजार हो गए है। चारों तरफ त्योहार की तैयारियों को लेकर बाजार में महिलाओं की जबरदस्त भीड़ है। खासतौर से मेहंदी लगवाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रही है। इस बार मेहंदी लगवाने के लिए पांच सौ से लेकर 11 हजार रुपये तक महिलाएं खर्च कर रही है।

बाजारों में भीड़ देखकर कारोबारियों के चेहरों पर रौनक आ गई है। कभी लोग हाथ मिलाने व छूने से परहेज करते थे लेकिन इस बार करवाचौथ पर सुहागिन महिलाओं ने बढ-चढ़कर मेहंदी लगवाई। सिकंदर बाग के एक मेहंदी पार्लर में करवाचौथ स्पेशल मेहंदी का ट्रेंड छाया रहा। 11 हजार रुपये खर्च कर महिलाओं ने मेहंदी लगवाई। इधर, शहर के बड़े पार्लरों में सुबह छह बजे से ही महिलाओं का हुजूम उमड़ा, यहां पर टोकन लेकर घंटो इंतजार के बाद उनका मेहंदी लगवाने का नंबर आया।

मेहंदी लगवाने पहुंची मोना सिंह ने बताया कि पति-पत्नी की तस्वीर वाली मेहंदी महिलाओं को खूब भा रही है। पांच सौ से लेकर 11 हजार रुपये तक की हाथ से लेकर पैर में अलग-अलग खूबसूरत डिजाइनों में मेहंदी लगाई जा रही हैं। वहीं मेहंदी लगाने वालो ने बताया कि शादियों में मेहंदी लगाने व मेकअप का पूरा पैकेज देते हैं जो कि 45 हजार से 50 हजार तक होता है। कोरोना के कारण धंधा मंदा हो गया था लेकिन अब कारोबार चल पड़ा है।

ताजा समाचार

जिम्नास्टिक प्रणति नायक का एफआईजी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन, वॉल्ट फाइनल के लिए किया क्वालीफाई
कानपुर में धागा गोदाम में लगी भीषण आग; ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख मची अफरा-तफरी, दमकल कर्मियों ने बुझाई...
कानपुर के नानाराव घाट में दो दोस्त नहाने के दौरान डूबे...एक का मिला शव; गोताखोर एक की कर रहे तलाश
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के इलाहाबाद स्थानांतरण की सिफारिश
अलीगढ़: क्रिकेट मैच के दौरान विवाद के बाद हिंसक झड़प, महिलाओं समेत आठ लोग घायल
शाहजहांपुर: बरेली मोड़ से राजघाट तिराहा तक चलेगा 156 चिन्हित ई-रिक्शा, गैर-चिन्हित पर होगी कार्रवाई