पैसों के लिए कई जिंदगियों को खतरे में डाल रहे मांझी, जानें कैसे…

रायबरेली। नाव पलटने की घटना से सबक न लेते हुए नाविक ऊंचाहार में नावों से ओवरलोड सवारियां, सामान और वाहनों को भरकर गंगा आरपार कर रहे हैं। इस दौरान नाव में बैठे लोगों की जान जोखिम में रहती है। जबकि नाव पलटने की घटना के बाद प्रशासन ने सभी नाविकों को नाव की क्षमता के …
रायबरेली। नाव पलटने की घटना से सबक न लेते हुए नाविक ऊंचाहार में नावों से ओवरलोड सवारियां, सामान और वाहनों को भरकर गंगा आरपार कर रहे हैं। इस दौरान नाव में बैठे लोगों की जान जोखिम में रहती है। जबकि नाव पलटने की घटना के बाद प्रशासन ने सभी नाविकों को नाव की क्षमता के अनुसार ही सवरियां लाने ले जाने को कहा है।
पूरे तीर खरौली गंगा नदी के घाट से फतेहपुर, खागा जिले के हजारों की संख्या में लोग प्रतिदिन व्यापार करने के लिए व्यापारिक सामान और वाहनों को नाव फर चढ़ाकर गंगा नदी से आवाममन करते हैं। बीते बुधवार के दिन ओवरलोड सवारियों से भरी छोटी नाव असंतुलित होकर गंगा नदी के निर्माणाधीन पक्के पुल के पावे से टकराकर पलट गई थी। जिसमें दो साल के बच्चे के साथ 15 लोग बाल-बाल बचे थे।
घटना के बाद प्रशासन ने सभी नाविकों को नाव की क्षमता से कम सवरिया लाने ले जाने के लिए कहा था। लेकिन मांझी पैसे के चक्कर में लोगों की जान जोखिम में डालते हुए नाव को सवारियों और वाहनों से खचाखच भर जाने के बाद ही इस पार से उस पार लाते ले जाते हैं। जिससे लोगों की जान का खतरा बना रहता है।
एसडीएम विनय कुमार मिश्र ने बताया कि सभी नाविकों को नाव की क्षमता के अनुरूप ही सवारिया लाने ले जाने को कहा गया था। यदि नाविकों द्वारा क्षमता से अधिक सवारिया लाई ले जाई जा रही हैं तो जांच करा कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।