रायबरेली: इंदिरा नगर में गंदगी का अंबार, सफाई कर्मियों की मनमानी से मोहल्ले के हाल बेहाल

रायबरेली। सफाई कर्मियों की मनमानी नगर पालिका क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को फेल करने में लगी है। सफाई कर्मियों का हाल यह है कि वह अपनी मर्जी से काम कर रहे हैं। इस कारण मोहल्लों में गंदगी भरी हुई है। शहर की घनी बस्ती इंदिरा नगर का हाल यह है कि सड़क पर कूड़ा जमा …
रायबरेली। सफाई कर्मियों की मनमानी नगर पालिका क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को फेल करने में लगी है। सफाई कर्मियों का हाल यह है कि वह अपनी मर्जी से काम कर रहे हैं। इस कारण मोहल्लों में गंदगी भरी हुई है।
शहर की घनी बस्ती इंदिरा नगर का हाल यह है कि सड़क पर कूड़ा जमा रहता है और उठाए न जाने के चलते वह सड़ रहा है। सफाई कर्मी केवल सुबह मुख्य सड़क पर झाड़ू लगाकर चले जाते हैं। 20 हजार की आबादी वाले इस मोहल्ले में गंदगी से लोगों का जीना मुहाल है। सफाई व्यवस्था ठीक कराने को लेकर मोहल्ले के लोग शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन सफाई कर्मियों पर कोई असर नहीं पड़ा है। पालिका प्रशासन स्वच्छता को लेकर डोर टू डोर योजना भी लागू कर चुका है लेकिन इसके बाद भी इंदिरा नगर की हालात नहीं बदले वाली है।
डेंगू का बढ़ा खतरा
मोहल्ले में गंदगी होने से संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ गया है। खासकर डेंगू से लोगों को बचने के लिए खुद से जतन करने पड़ रहे हैं। मोहल्ले के लोग खुद नाली साफ करते हैं। कई जगह नालियां चोक हैं जिससे कचड़ा भरा हुआ है।
इसके साथ ही सफाई इंस्पेक्टर आशुतोष का कहना है कि लापरवाह सफाई कर्मियों की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। उसके बाद उन पर कार्रवाई की जाएगी।