अयोध्या: युवाओं की स्किल ट्रेनिंग के लिए आए दो नए कोर्स, 40 विद्यार्थियों को मिलेगा प्रशिक्षण

अयोध्या: युवाओं की स्किल ट्रेनिंग के लिए आए दो नए कोर्स, 40 विद्यार्थियों को मिलेगा प्रशिक्षण

अयोध्या। दर्शन नगर स्थित यश पैका लिमिटेड ने अब अपने प्रशिक्षण संस्थान यश स्किल्स द्वारा युवाओं को कागज और मोल्डेड फाइबर के क्षेत्र में प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है। लोगों को इस दिशा में प्रशिक्षण देने से भारत में सभी पेपर मिलें निर्यात स्तरीय कागज बना सकेंगी और युवाओं के कागज उद्योगों में रोजगार …

अयोध्या। दर्शन नगर स्थित यश पैका लिमिटेड ने अब अपने प्रशिक्षण संस्थान यश स्किल्स द्वारा युवाओं को कागज और मोल्डेड फाइबर के क्षेत्र में प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है। लोगों को इस दिशा में प्रशिक्षण देने से भारत में सभी पेपर मिलें निर्यात स्तरीय कागज बना सकेंगी और युवाओं के कागज उद्योगों में रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगी।

यश स्किल्स और सेंट्रल पल्प एंड पेपर रीसर्च इंस्टिट्यूट की सहभागिता से विश्वस्तरीय 2 नए कोर्स, पल्प एंड पेपर ऑपरेशन्स एवं फाइबर मोल्डेड प्रोडक्ट ऑपरेशन्स का शुभारम्भ किया जा रहा है। कोर्स के माध्यम से 40 लाभार्थी हर साल प्रशिक्षण प्राप्त कर कागज उद्योग में रोजगार प्राप्त करेंगे।

मुख्य अतिथि उद्योग अवं वाणिज्य मंत्रालय, भारत सरकार के वरिष्ठ निदेशक डॉ. शांति स्वरुप गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर इंस्टिट्यूट के निदेशक डॉ एमके गुप्ता रसायन वैज्ञानिक डॉ. ए के दीक्षित, जिंगल बेल नर्सरी स्कूल सोसाइटी की निदेशक मंजुला झुनझुनवाला एवं यश पैका के प्रबंध निदेशक जगदीप हीरा मौजूद रहे।