हरदोई: 5 फर्जी बिजली कर्मी गांव में घुसे, 1 को ग्रामीणों ने दबोचा

हरदोई: 5 फर्जी बिजली कर्मी गांव में घुसे, 1 को ग्रामीणों ने दबोचा

हरदोई। गांव में मीटर चेक करने पहुंचे एक फर्जी बिजली कर्मी को ग्रामीणों ने दबोच लिया। जबकि उसके चार साथी भागने में सफल रहे। विकासखंड अहिरोरी की ग्राम मंगोलापुर में गुरुवार की दोपहर पांच लोग पहुंचे। वह गांव में बिजली के मीटरों की चेकिंग करने लगे। उनके तौर-तरीके पर ग्रामीणों को कुछ शक हुआ। ग्रामीणों …

हरदोई। गांव में मीटर चेक करने पहुंचे एक फर्जी बिजली कर्मी को ग्रामीणों ने दबोच लिया। जबकि उसके चार साथी भागने में सफल रहे।

विकासखंड अहिरोरी की ग्राम मंगोलापुर में गुरुवार की दोपहर पांच लोग पहुंचे। वह गांव में बिजली के मीटरों की चेकिंग करने लगे। उनके तौर-तरीके पर ग्रामीणों को कुछ शक हुआ। ग्रामीणों ने उनसे पूछताछ करते हुए विभागीय परिचय पत्र दिखाने को कहा।

परिचय पत्र न दिखाकर उल्टे वह पांचों युवक ग्रामीणों को धमकाने लगे। मामला बढ़ता देख उक्त फर्जी विद्युतकर्मी भाग खड़े हुए। ग्रामीणों ने भाग रहे लोगों में से एक युवक को पकड़ लिया। पकड़ा गया युवक शहर कोतवाली के चंदी पुरवा मोहल्ले में रहने वाला है । ग्रामीणों ने पुलिस को फोन कर उक्त फर्जीकर्मचारी को सौंप दिया।