बरेली: गन्ना आयुक्त ने पूछा, अब तक क्यों नहीं हुआ बकाया भुगतान

बरेली, अमृत विचार। जिले में अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में सभी मिलों का संचालन शुरू हो जाएगा। भुगतान को लेकर पिछले सप्ताह कमिश्नर आर रमेश कुमार ने मिल प्रबंधकों को निर्देश दिए थे लेकिन स्थिति जस की तस रही। गन्ना किसानों को उनकी समस्या के समाधान की जगह सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। पेराई सत्र …
बरेली, अमृत विचार। जिले में अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में सभी मिलों का संचालन शुरू हो जाएगा। भुगतान को लेकर पिछले सप्ताह कमिश्नर आर रमेश कुमार ने मिल प्रबंधकों को निर्देश दिए थे लेकिन स्थिति जस की तस रही। गन्ना किसानों को उनकी समस्या के समाधान की जगह सिर्फ आश्वासन मिल रहा है।
पेराई सत्र 2020-21 में गन्ने और चीनी के रिकॉर्ड उत्पादन के बाद भी जिले की तीन चीनी मिलों पर 180 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है। इसको लेकर गन्ना आयुक्त संजय आर भुसरेड्डी न जानकारी ली और अफसरों को शीघ्र ही भुगतान कराने को लेकर निर्देश दिए।
ऑनलाइन समीक्षा बैठक में गन्ना आयुक्त के सवालों पर स्थानीय अफसरों ने आगामी पेराई सत्र की तैयारियों की जानकारी दी। कहा कि चीनी मिलों में 90 फीसदी तक मेंटेनेंस का कार्य पूरा हो चुका है। फरीदपुर की द्वारिकेश और मीरगंज की डीसीएम चीनी मिल बकाये का शत प्रतिशत भुगतान कर चुकी है। बहेड़ी, सेमीखेड़ा और नवाबगंज मिल पर बकाया है।
किसानों के भुगतान को लेकर लगातार मिल प्रबंधकों पर दबाव बनाया जा रहा है। इस पर गन्ना आयुक्त ने कहा कि अगले महीने मिलों का संचालन होना है। इससे पूर्व किसानों का सभी बकाया हो जाए। इसमें अगर किसी भी स्तर पर यदि लापरवाही बरती गई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।