पूरनपुर: इंडो नेपाल बॉर्डर पर पकड़ी गई खाद से भरी ट्रैक्टर ट्राली

पूरनपुर: इंडो नेपाल बॉर्डर पर पकड़ी गई खाद से भरी ट्रैक्टर ट्राली

पूरनपुर, अमृत विचार। इंडो-नेपाल सीमा पर गस्त के दौरान हजारा पुलिस और एसएसबी ने भारतीय सीमा से नेपाल की ओर तस्करी कर ले जाई जा रही खाद से भरी ट्रॉली ट्रैक्टर को पकड लिया। सात लाख सैंतीस हजार नब्बे रुपए का सीजर बनाकर कस्टम विभाग पलिया को भेजा गया। थाना क्षेत्र के इंडो नेपाल सीमावर्ती …

पूरनपुर, अमृत विचार। इंडो-नेपाल सीमा पर गस्त के दौरान हजारा पुलिस और एसएसबी ने भारतीय सीमा से नेपाल की ओर तस्करी कर ले जाई जा रही खाद से भरी ट्रॉली ट्रैक्टर को पकड लिया। सात लाख सैंतीस हजार नब्बे रुपए का सीजर बनाकर कस्टम विभाग पलिया को भेजा गया।

थाना क्षेत्र के इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करी का धंधा वंद होने का नाम नही ले रहा है।हजारा थाना प्रभारी हरीश वर्धन सिंह पुलिस बल और एसएसबी के जवानों के साथ भारत-नेपाल सीमा पर गश्त कर रहे थे।इसी दौरान भारत-नेपाल सीमा पर खाद से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली सीमा पर स्थित 35 नम्बर पिलर से 600 मीटर दूर 34 नम्बर की तरफ से नेपाल की ओर ले जा रहे थे।

पुलिस को आता देख चालक ट्रैक्टर ट्रॉली छोंडकर मौके से भाग गया।एसएसबी ने बताया कि खाद से भरा ट्रॉली को पलिया कस्टम सुपुर्द किया गया है। ट्रॉली में 77 बोरी खाद तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। सात लाख सैंतीस हजार नब्बे रुपए का सीजर बनाकर कस्टम बिभाग पलिया को भेजा। हजारा थाना प्रभारी हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अपराध को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा।अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है।