बरेली: लकड़ी, बल्ली व खंभे से बनाया पुल, जान जोखिम में डालकर निकलने को मजबूर ग्रामीण

बरेली: लकड़ी, बल्ली व खंभे से बनाया पुल, जान जोखिम में डालकर निकलने को मजबूर ग्रामीण

रामनगला, अमृत विचार। आंवला तहसील के गांव ढकौरा में ग्रामीणों ने सरकार से कुछ दिन पूर्व अरिल नदी पर पुल बनवाने की मांग की थी। लेकिन उनकी समस्या का समाधान अब तक नहीं हुआ। ग्रामीणों ने नदी पर किसी तरह बांस, लकड़ी और खंभे का पुल बनाकर आवागमन लायक विकल्प तो बना लिया है। इसी …

रामनगला, अमृत विचार। आंवला तहसील के गांव ढकौरा में ग्रामीणों ने सरकार से कुछ दिन पूर्व अरिल नदी पर पुल बनवाने की मांग की थी। लेकिन उनकी समस्या का समाधान अब तक नहीं हुआ। ग्रामीणों ने नदी पर किसी तरह बांस, लकड़ी और खंभे का पुल बनाकर आवागमन लायक विकल्प तो बना लिया है।

इसी से वे जान जोखिम में डालकर कर निकलने को मजबूर हैं। गोविंद, हरिशंकर, बनबारी, ओमप्रकाश, कल्लू सिंह, सत्यपाल, छोटे लाल, टेक चंद आदि ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी जताते हुए सरकार से नदी पर पुल बनवाने की मांग की है।

दर्जनों ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर समस्या बताते हुए कहा कि गांव से अरिल नदी होकर गुजरती है। पूर्व में इस पर पुल बनवाने की सरकार से गुहार लगाई थी, परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि नदी पार कर खेती करने के लिए लोग जाए तो कई किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर भी लगाना पड़ता है। जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो नाराज ग्रामीणों ने बांस, बल्ली और टूटे खंभे का पुल तैयार कर निकलने का विकल्प बनाया है।

हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि अभी कुछ हद तक समस्या दूर हुई है। वैकल्पिक पुल के सहारे ग्रामीण नदी पार स्थित अपनी खेती-बाड़ी की देखभाल करते हैं। स्कूली बच्चे भी इस पुल से जान जोखिम में डालकर विद्यालय आते-जाते हैं।

पुल से गिरकर कई ग्रामीण हो चुके हैं हादसे का शिकार
बरसात के मौसम में नदी के उस पार अपनी खेती व अन्य कार्यों के लिए जाने के लिए लोगों को जान जोखिम में डालकर निकलना पड़ता है। कई बार तो ग्रामीण पुल से गिर चुके हैं और चोटिल भी हो चुके हैं। वर्तमान में बारिश के चलते परेशानियां बढ़ जाती हैं। नदी पर पुल नहीं होने से ग्रामीणों का वाहनों से आवागमन तो दूर पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है। मार्ग पर मिट्टी होने के कारण वाहन फंस रहे हैं। पुल नहीं होने से कई गांव के लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ताजा समाचार

अमरोहा : 5 किलो का बाट चोरी करने पर युवक को दी तालिबानी सजा, घसीट कर बाग में ले गए, फिर बेदर्दी से पीटा
जासूसी में कई और के शामिल होने की आशंका; ATS के साथ अन्य एजेंसियां जांच में जुटीं, कानपुर के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का कर्मी हुआ था गिरफ्तार
भारत ने रचा इतिहास: कोयला उत्पादन में एक अरब टन का आंकड़ा पार, PM मोदी ने कहा- यह देश के लिए गौरव का क्षण
जिम्नास्टिक प्रणति नायक का एफआईजी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन, वॉल्ट फाइनल के लिए किया क्वालीफाई
कानपुर में धागा गोदाम में लगी भीषण आग; ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख मची अफरा-तफरी, दमकल कर्मियों ने बुझाई...
कानपुर के नानाराव घाट में दो दोस्त नहाने के दौरान डूबे...एक का मिला शव; गोताखोर एक की कर रहे तलाश