बाराबंकी: कच्ची दीवार गिरने से एक महिला की दबकर मौत, ब्लॉक प्रमुख ने दिया ये आश्वासन

बाराबंकी। कोतवाली देवा क्षेत्र की पुलिस चौकी माती अंतर्गत ग्राम गोरखपुरी बंगला मजरे धौरमऊ में कच्ची दीवार गिरने एक महिला की दबकर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। वहीं देवा ब्लॉक प्रमुख ने भी मौके पर पहुंच कर त्वरित आर्थिक …
बाराबंकी। कोतवाली देवा क्षेत्र की पुलिस चौकी माती अंतर्गत ग्राम गोरखपुरी बंगला मजरे धौरमऊ में कच्ची दीवार गिरने एक महिला की दबकर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। वहीं देवा ब्लॉक प्रमुख ने भी मौके पर पहुंच कर त्वरित आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए सरकार से भी दैवीय आपदा सम्बन्धी राशि दिलाने की आश्वासन दिया।
जानकारी के मुताबिक गोरखपुरी बंगला निवासी गोविंद उर्फ राम गोविंद की 61 वर्षीय पत्नी कलावती कच्ची दीवार पर रखे छप्पर के नीचे लेटी हुई थी। रविवार की शाम 4:00 बजे अचानक वह कच्ची दीवार भरभरा कर गिर गई और कलावती उसी के नीचे दब गई। परिजन व ग्रामीण जब तक कलावती को निकाल पाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
उधर इस घटना की सूचना पाकर देवा ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह यादव भी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर त्वरित सहायता के रूप में ₹10000 की नगद धनराशि पीड़ित परिवार को सौंपी। इसके साथ ही उन्होंने देवीय आपदा कोष से मिलने वाली धनराशि को दिलाने का भी आश्वासन दिया।