अमरोहा : नाराज भाकियू भानु ने गढ़-मेरठ मार्ग पर लगाया जाम

अमरोहा : नाराज भाकियू भानु ने गढ़-मेरठ मार्ग पर लगाया जाम

मुरादाबाद/गढ़मुक्तेश्वर,अमृत विचार। गढ़-मेरठ रोड पर दौताई और पौपाई के बीच गहरे गड्ढे होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं।लेकिन स्थानीय प्रशासन मुकदर्शक बना हुआ है। मंगलवार को नाराज भारतीय किसान यूनियन (भानु) के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने गढ़-मेरठ रोड को जाम कर दिया। रोड जाम होने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके …

मुरादाबाद/गढ़मुक्तेश्वर,अमृत विचार। गढ़-मेरठ रोड पर दौताई और पौपाई के बीच गहरे गड्ढे होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं।लेकिन स्थानीय प्रशासन मुकदर्शक बना हुआ है। मंगलवार को नाराज भारतीय किसान यूनियन (भानु) के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने गढ़-मेरठ रोड को जाम कर दिया।

रोड जाम होने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया। प्रदेश महासचिव सरनजीत सिंह गुर्जर ने बताया कि गढ़ मेरठ रोड पर गहरे गड्ढे होने के कारण पिछले 5 दिनों में 3 लोगों की जान जा चुकी है। लेकिन स्थानीय प्रशासन रोड के गहरे गड्ढों को ठीक कराने के लिए तैयार नहीं है।उन्होंने बताया कि एसडीएम गढ़ को कई बार इस मामले से अवगत कराया जा चुका है।लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है।

मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय चौधरी ने भाकियू भानु के पदाधिकारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। जिसके बाद गढ़-मेरठ मार्ग को चालू कराया। वही भाकियू भानु के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी अनुज सिंह के संबोधित एक ज्ञापन थाना प्रभारी अजय चौधरी को सौंपा है। जिसमें रोड के गहरे गड्ढों को भरवाए जाने की मांग की है।वही 4 दिन के अंदर रोड के गड्ढे नहीं भरवाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।ज्ञापन देने वालों में मनोज फौजी,आदर्श गुर्जर, बिन्नू दादा, रोहित, बिजेंद्र, श्यामवीर, मनीष सहित अन्य लोग मौजूद रहे