बाराबंकी: पुल के ऊपर से बह रहा पानी, जनहानि की बढ़ी आशंका

बाराबंकी: पुल के ऊपर से बह रहा पानी, जनहानि की बढ़ी आशंका

बाराबंकी। विकासखंड सूरतगंज तराई क्षेत्र गांजर में हालत बद से बदतर है।  तराई क्षेत्र के दर्जनों गांवो में रहने वाले ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर रोजमर्रा की जरूरतों के लिए कस्बों व शहरों को जाना पड़ता है। विगत कई दिनों से तराई क्षेत्र स्थित मथुरा नील पुल के ऊपर से पानी बह रहा है …

बाराबंकी। विकासखंड सूरतगंज तराई क्षेत्र गांजर में हालत बद से बदतर है।  तराई क्षेत्र के दर्जनों गांवो में रहने वाले ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर रोजमर्रा की जरूरतों के लिए कस्बों व शहरों को जाना पड़ता है। विगत कई दिनों से तराई क्षेत्र स्थित मथुरा नील पुल के ऊपर से पानी बह रहा है जिस पर जिम्मेदार अधिकारी व जन प्रतिनिधि की गैर जिम्मेदाराना वजह से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है।

मामला विकासखंड सूरतगंज के गांजर क्षेत्र स्थित छेदा नील मथुरा पुल का है। जहां पर बाढ़ का पानी पुल के ऊपर चल रहा है, स्थानीय जनमानस पुल की मुंडेर के सहारे आवागमन करने को बाध्य हैं। मुड़ेर पर निकलते समय भूल से हल्की सी चूक होने पर नदी की तेज धारा में जनमानस के बहने का जोखिम बना रहता है। क्षेत्र के धनोलिया, टपरा, बिदौंरा-घरथरिया, भगियापुर, पंडित पुरवा, सहित दर्जनों गांव में ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को मजबूर हैं।

वहीं अगर इस रास्ते को छोड़कर दूसरे सुरक्षित रास्ते से जनमानस अगर जाना चाहे तो करीब 9 किलोमीटर घूम कर बेहड़ा बाजार होते हुए कस्बों व शहरों को पहुंचता है। गौरतलब है गांजर के तराई क्षेत्र में रहने वाले हजारों लोगों का आवागमन का एक मात्र यही पुल है। सोचने वाली बात क्या है इसके क्षतिग्रस्त हो जाने से लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।जिसको लेकर क्षेत्र के जनमानस ने कई बार इसके निर्माण व जीर्णोद्धार की मांग उठाई है, मगर तराई क्षेत्र होने के कारण जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधियों का इस ओर ध्यान नहीं जाता है।

भारी बारिश व नेपाल द्वारा छोड़े गए पानी से हर साल यह क्षेत्र बाढ़ की चपेट में रहता है। जहां पर हर तरफ पानी ही पानी है। जहां पर किसानों को फसलों का भारी नुकसान तो होता ही है साथ ही जनहानि की हर समय आशंका बनी रहती है। इस विषय पर एसडीएम रामनगर राजीव शुक्ला से बात की गई, उन्होंने बताया इस समस्या की जानकारी हमें नहीं है समस्या को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा।