हल्द्वानी: चिलचिलाती गर्मी से परेशान हुए लोग, पारा फिर चढ़ा

हल्द्वानी, अमृत विचार। पिछले कुछ दिनों से बढ़ रही गर्मी परेशान करने लगी है। बारिश की वजह से मौसम साफ हो गया है इसलिए धूप ज्यादा पीड़ादायक साबित हो रही है। आलम यह है कि लोगों को मई-जून की गर्मी का अहसास हो रहा है। हल्द्वानी में सुबह से ही धूप निकली रही। धूप में …
हल्द्वानी, अमृत विचार। पिछले कुछ दिनों से बढ़ रही गर्मी परेशान करने लगी है। बारिश की वजह से मौसम साफ हो गया है इसलिए धूप ज्यादा पीड़ादायक साबित हो रही है। आलम यह है कि लोगों को मई-जून की गर्मी का अहसास हो रहा है।
हल्द्वानी में सुबह से ही धूप निकली रही। धूप में तपिश ज्यादा होने की वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। बाहर ही नहीं लोगों को उमस भरी गर्मी घर के अंदर भी परेशान कर रहती रही। हल्द्वानी का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रिकार्ड किया गया और यह 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहा और यह 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले कुछ दिनों से तापमान सामान्य से ज्यादा चल रहा है।
सितंबर माह में भी लोगों को मई-जून की गर्मी का अहसास हो रहा है। जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले दिनों में तीव्र बारिश होने का अनुमान है। जिसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिल जाएगी।