बरेली: बंद सैलून में लगी आग, मशक्कत के बाद पाया काबू

बरेली, अमृत विचार। देर रात एक सैलून में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सके। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के जनकपुरी में कुलवीर सिंह का सैलून है। पुलिस के मुताबिक दुकान मालिक दुकान बंद करके घर …
बरेली, अमृत विचार। देर रात एक सैलून में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सके। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के जनकपुरी में कुलवीर सिंह का सैलून है। पुलिस के मुताबिक दुकान मालिक दुकान बंद करके घर चले गए थे। कुछ देर बाद सैलून मालिक को दुकान में आग की सूचना मिली। सैलून ईमारत की पहली मंजिल पर है।
आग की सूचना मिलते ही कुलवीर व अन्य लोग तुरंत मौके पर पहुंचे तो उनकी दुकान धूं-धूं करके जल रही थी। उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। अग्निश्मन विभाग की दो गाड़ियों ने काफी देर के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंचे प्रेमनगर थाना प्रभारी शितांशु शर्मा ने बताया कि हादसे में किसी तरह की जन हानि नहीं हुई है।
साथ ही दुकान बंद होने के बाद शॉर्ट-शर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। वहीं अग्निश्मन विभाग की टीम हादसे की वजह तलाशने में जुटी हुई है।