बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में किया गया दवाइयों का छिड़काव, ग्रामीणों को बांटी गईं दवाइयां…

बाराबंकी। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में सीएचसी अधीक्षक डॉ सन्तोष सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा लगातार ब्लीचिंग पाउडर दवाईओं का छिड़काव के साथ लोगों को दवाइयों का वितरण किया जा रहा है। टीम द्वारा गांवों में लगातार दवाइयों का छिड़काव होने से बाढ़ क्षेत्र के ग्रामीणों ने खुशी जताई है। सरयू …
बाराबंकी। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में सीएचसी अधीक्षक डॉ सन्तोष सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा लगातार ब्लीचिंग पाउडर दवाईओं का छिड़काव के साथ लोगों को दवाइयों का वितरण किया जा रहा है। टीम द्वारा गांवों में लगातार दवाइयों का छिड़काव होने से बाढ़ क्षेत्र के ग्रामीणों ने खुशी जताई है। सरयू नदी की बाढ़ से पानी दर्जनों गांव में भर गया था। जलस्तर कम होते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगातर टेपरा कहारन पुरवा सनावा बांध आदि स्थानों पर ब्लीचिंग पाउडर व दवाइयों का छिड़काव किया और साथ ही लोगों की जांच करके दवाईयों का वितरण भी किया।
इस सम्बंध में सीएचसी अधीक्षक डॉ सन्तोष सिंह ने बताया बाढ़ प्रभावित इलाकों में जल स्तर घटते ही गड्ढों में दूषित पानी एकत्रित हो जाता है। धूप होते ही गंदा पानी सड़कर बजबजाने लगता है। जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है, जिससे लोग संक्रामक बीमारियों की चपेट में फंस जाते हैं। ऐसे में बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगातार दवा का छिड़काव कराया जा रहा है, ताकि लोगों को संक्रामक बीमारियों की चपेट में आने से बचाया जा सके।