रामपुर: पूर्व राज्यपाल के खिलाफ भाजपा नेता ने दर्ज कराया मुकदमा

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व राज्यपाल डा. अजीज कुरैशी ने रविवार को सपा सांसद आजम खां के आवास पर पहुंचकर उनकी पत्नी शहर विधायक डॉ तज़ीन फात्मा और उनके बेटे अदीब आजम के साथ मुलाकात करते हुए योगी सरकार को राक्षस और खूनी दरिंदा बताया था। इस मामले में भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने सिविल लाइंस …
रामपुर, अमृत विचार। पूर्व राज्यपाल डा. अजीज कुरैशी ने रविवार को सपा सांसद आजम खां के आवास पर पहुंचकर उनकी पत्नी शहर विधायक डॉ तज़ीन फात्मा और उनके बेटे अदीब आजम के साथ मुलाकात करते हुए योगी सरकार को राक्षस और खूनी दरिंदा बताया था। इस मामले में भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने पूर्व राज्यपाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 153-ए 153 बी,124 ए और 505(1) (बी) के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
रविवार दोपहर को उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल डा.अजीज कुरैशी आजम खां के परिवार से मिलने और हालचाल जानने के लिए आए। उन्होंने कहा कि डेढ़ साल कोरोना की वजह से घर से नहीं निकले। सरकार ने आजम खां के साथ जो ज़ुल्म,ज़्यादती और टॉर्चर किया है और जो ज़ालिमाना पॉलिसी हुकूमत कर रही है और जो ज़ुल्म किया है उन्होंने योगी सरकार की तुलना राक्षस शैतान और खून पीने वाले दरिंदा बताकर अमर्यादित बयान दिए।
यह बयान उन्होंने काफी भीड़ में दिए।यह बयान दो समुदाय एवं दो वर्गो की शत्रुता घृणा आदि भावानाओं को भड़काने वाला है। जोकि, अशांति पैदा करने की श्रेणी में आता है। यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।इससे जिला रामपुर और उत्तर प्रदेश का माहौल खराब होने की संभावना है। इस मामले भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 153-ए 153 बी,124 ए और 505(1) (बी) के तहत पूर्व राज्यपाल पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
योगी सरकार के विरुद्ध ग़लत टिप्पणी बर्दाश्त नहीं है। पूर्व राज्यपाल डा.अजीज कुरैशी के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। -आकाश सक्सेना, भाजपा नेता