बरेली: सुन्नी दरगाहों और खानकाहों के बीच इत्तेहाद जरूरी

बरेली, अमृत विचार। विश्व विख्यात दरगाह साबिर-ए-पाक पिरान कलियर के सज्जादानशीन अली मंजर एजाज साबरी अलीशाह मियां शनिवार को दरगाह आला हजरत पर हाजिरी देने पहुंचे। यहां टीटीएस के रजाकारों ने जोरदार उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने …
बरेली, अमृत विचार। विश्व विख्यात दरगाह साबिर-ए-पाक पिरान कलियर के सज्जादानशीन अली मंजर एजाज साबरी अलीशाह मियां शनिवार को दरगाह आला हजरत पर हाजिरी देने पहुंचे। यहां टीटीएस के रजाकारों ने जोरदार उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने कलियर के सज्जादानशीन अली शाह मियां और नायाब सज्जादानशीन यावर शाह मियां की दस्तारबंदी कर सज्जादगी की मुबारकबाद पेश की। दोनों ने एक सुर में कहा कि सभी सुन्नी दरगाहों और खानकाहों के बीच इत्तेहाद जरूरी है।
मुफ्ती अहसन मियां ने कहा कि कलियर दरगाह और बरेली दरगाह का रूहानी रिश्ता रहा है। अलीशाह मियां ने मुफ्ती अहसन मियां को कलियर दरगाह आने का न्योता दिया।
इस मौके पर खानकाह-ए-वामीकिया के सज्जादानशीन सैय्यद असलम मियां वामिकी, टीटीएस के शाहिद नूरी, अजमल नूरी, रजा फोर्स इंचार्ज यूनुस गद्दी, जिलाध्यक्ष मंजूर खान, परवेज नूरी, ताहिर अल्वी, औरंगजेब नूरी, इशरत नूरी, साकिब रजा, माजिद खान, जीशान कुरैशी, इमरान साबरी, सुहैल रजा, मुजाहिद बेग, इरशाद रजा, जुहैब रजा, काशिफ सुब्हानी, साजिद नूरी, सैयद माजिद, गौहर खान, शाहिद फरीदपुरी, शाद रजा, आशु रजा, उवैस खान आदि मौजूद रहे।