बिजनौर: तलवार और तमंचे की बट से महिला को किया लहूलुहान

बिजनौर: तलवार और तमंचे की बट से महिला को किया लहूलुहान

बिजनौर/हल्दौर, अमृत विचार। पावटी में बुधवार की रात तीन नकाबपोश बदमाश गांव निवासी परचून व्यापारी अमजद मंसूरी के घर में घुस गये। विरोध करने पर बदमाशों ने परचून व्यापारी की मां के सिर में तलवार व तमंचे की बट से हमला कर लहूलुहान कर दिया। जानकारी के अनुसार ग्राम पावटी निवासी अमजद मंसूरी गांव में …

बिजनौर/हल्दौर, अमृत विचार। पावटी में बुधवार की रात तीन नकाबपोश बदमाश गांव निवासी परचून व्यापारी अमजद मंसूरी के घर में घुस गये। विरोध करने पर बदमाशों ने परचून व्यापारी की मां के सिर में तलवार व तमंचे की बट से हमला कर लहूलुहान कर दिया। जानकारी के अनुसार ग्राम पावटी निवासी अमजद मंसूरी गांव में परचून की दुकान चलाते हैं।

अमजद अपने परिवार के साथ मकान की दूसरी मंजिल पर सोये हुए थे। जबकि अमजद की मां कलसूम व पिता काले हसन नीचे सोए थे। बुधवार की रात्रि करीब 2 बजे तीन बदमाश लूट करने के इरादे से अमजद के घर में घुस गए। इस दौरान अमजद की मां कलसूम (65) जाग गई और उसने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने अमजद की मां के सर पर तमंचे व तलवार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। कलसूम के घायल होने के बाद बदमाश मौके पर तमंचा और तलवार छोड़कर फरार हो गए।

शोर-शराबा सुनकर मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्राम प्रधान ने अम्हेडा पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी। चौकी प्रभारी ने दो पुलिसकर्मियों को भेजकर अपनी डयूटी पूरी कर ली। दरोगा के मौक़े पर न आने से ग्रामीणों मे रोष व्याप्त है। वहीं घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। रात्रि में मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को घटना की तहरीर दे दी गई है। जबकि पुलिस की घोर लापरवाही के चलते चौकी क्षेत्र में लूट व चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। ग्रामीणों ने गांव में पुलिस अधीक्षक से पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।