संभल: बस के चलने पर खिड़की से गिरकर बेटे की मौत, पिता घायल

संभल/सिरसी,अमृत विचार। रोडवेज बस से गिरकर बच्चे की मौत हो गई। जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हैं। घायल को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, बस चालक वाहन छोड़कर भाग गया। गौरतलब है कि संभल जनपद के थाना हजरतनगर गढ़ी के गांव बारीपुर भमरौआ निवासी कामेश कुमार पुत्र जगराम सिंह रविवार …
संभल/सिरसी,अमृत विचार। रोडवेज बस से गिरकर बच्चे की मौत हो गई। जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हैं। घायल को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, बस चालक वाहन छोड़कर भाग गया। गौरतलब है कि संभल जनपद के थाना हजरतनगर गढ़ी के गांव बारीपुर भमरौआ निवासी कामेश कुमार पुत्र जगराम सिंह रविवार को अपनी पत्नी सुनीता और बच्चों को लेकर रक्षाबंधन मनाने के लिए अपनी ससुराल मुरादाबाद जनपद के थाना मैनाठेर के गांव लालपुर बस्तौर निवासी शंकर सिंह के घर गये थे।
सोमवार को वह अपनी ससुराल से अपनी पत्नी सुनीता और बेटे यश, प्रियांश और रितिक रोड़वेज बस से आ रहे थे। कमेश ने बस चालक से मस्जिद के पास बस रोकने की बात कहकर रितिक को गोद में लेकर बस की खिड़की पर खड़ा हो गया और पत्नी सुनीता अपने दो बच्चों को लेकर बस में अंदर खड़ी थी।
जैसे ही बस चली तो बस में धक्का-मुक्की हुई तो कामेश अपने बच्चे को लेकर सड़क पर चलती बस से अचानक गिर गया। रितिक बस के पहिया के नीचे आ गया और कामेश कुछ दूरी पर जाकर गिर गया। पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक बच्चे के मां ने शोर मचाया तो चालक ने बस रोकी। इसके बाद चालक और परिचालक बस को छोड़कर मौके से फरार हो गए।
जैसे ही दुकानदारों और घायल की पत्नी का शोर शराबा सुनकर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को आनन फानन में उपचार के लिए निजी वाहन से जिला अस्पताल में भिजवाया। डाक्टर ने पांच वर्षीय मासूम रितिक को मृत घोषित कर दिया है।
मृतक के पिता कामेश को प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। चौकी पुलिस रोडवेज बस को कब्जे में लेकर थाने में ले जाकर खड़ी कर दी है। वहीं मृतक बच्चे का शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।