उन्नाव: पुलिस ने नाबालिग छात्र को बनाया मिनी गुंडा! जानिए क्या है पूरा मामला

उन्नाव: पुलिस ने नाबालिग छात्र को बनाया मिनी गुंडा! जानिए क्या है पूरा मामला

उन्नाव। यदि यह कहा जाए पुलिस किसी को भी अपराधी बना सकती है तो गलत नहीं होगा इसका ज्वलंत उदाहरण देखना है तो अजगैन कोतवाली क्षेत्र के गांव माधव खेड़ा आइए जहां पुलिस द्वारा एक नाबालिग छात्र पर मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर उसे अपराधी बना दिया है। जानकारी के अनुसार अजगैन कोतवाली क्षेत्र …

उन्नाव। यदि यह कहा जाए पुलिस किसी को भी अपराधी बना सकती है तो गलत नहीं होगा इसका ज्वलंत उदाहरण देखना है तो अजगैन कोतवाली क्षेत्र के गांव माधव खेड़ा आइए जहां पुलिस द्वारा एक नाबालिग छात्र पर मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर उसे अपराधी बना दिया है। जानकारी के अनुसार अजगैन कोतवाली क्षेत्र के गांव माधव खेड़ा निवासी संतोष के 16 वर्षीय पुत्र आशीष जो हाई स्कूल का छात्र है जिस पर अजगैन कोतवाली पुलिस ने मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर दी।

उसके परिजनों को इसकी जानकारी तब हुई जब अजगैन कोतवाली का सिपाही उसके घर सम्मन लेकर पहुंचा तो वह दंग रह गए और हसनगंज तहसील जाकर बालक की जमानत करवाई। इस संदर्भ में जब बालक के पिता संतोष से बात की गई तो उनका कहना था कि उसका पुत्र हाई स्कूल का छात्र है और पढ़ने में अच्छा है पुलिस द्वारा उसके भविष्य को बर्बाद करने का प्रयास किया गया है, इसकी शिकायत व प्रदेश सरकार से कर न्याय दिलाने की मांग करेंगे।

वहीं पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई की चर्चा क्षेत्र में हो रही है, फिर भी अभी तक उच्च अधिकारियों द्वारा इसका संज्ञान नहीं लिया गया की जांच कराई जाए आखिर अजगैन कोतवाली पुलिस ने किसके इशारे पर नाबालिक बालक को अपराधी बनाने का काम किया है, इस संदर्भ में जब हसनगंज क्षेत्राधिकारी से वार्ता करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं लग सका।