फतेहपुर: पुलिस ने 4 सुतली बम के साथ शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार

फतेहपुर। फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 4 सुतली बमों के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफतार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी चोरी नकबजनी व अवैध मादक पदार्थ गांजा जैसे अपराधों में जेल जा चुका है। वहीं पुलिस ने अभियुक्त के ऊपर विस्फोटक अधिनियम …
फतेहपुर। फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 4 सुतली बमों के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफतार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी चोरी नकबजनी व अवैध मादक पदार्थ गांजा जैसे अपराधों में जेल जा चुका है। वहीं पुलिस ने अभियुक्त के ऊपर विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर के कानूनी कार्यवाही की है।
जिले में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन पर वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी अरविंद कुमार गौतम हल्का प्रभारी उप निरीक्षक कामता यादव मैं फोर्स के ऐरायां मशायक मोड़ से चेकिंग के दौरान शातिर अपराधी मोहम्मद नसीम उर्फ भूरा पुत्र अहमद अली उर्फ बउवा निवासी ग्राम ऐरायां मसायक थाना सुल्तानपुर घोष उम्र करीब 36 वर्ष को चार देसी सुतली बमों के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बरामद बमों को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया है। गिरफ्तार शातिर अपराधी का आपराधिक इतिहास रहा है। वह पूर्व में भी चोरी नकबजनी व मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में जेल जा चुका है। वहीं स्थानीय पुलिस ने अभियुक्त के ऊपर विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए कानूनी कार्यवाही की है।