लखीमपुर खीरी: जिस थाने में चलता था हुक्म उसी थाने के मुजरिम बने कोतवाल

लखीमपुर खीरी: जिस थाने में चलता था हुक्म उसी थाने के मुजरिम बने कोतवाल

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जिस थाने में दो दिन पहले तक सिपाही से लेकर दरोगा तक जिसे सेल्यूट मारते थे और हर हुक्म चलता था। लालच ने इंस्पेक्टर को उसी कोतवाली का मुजरिम बना दिया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद इंस्पेक्टर व तीनों सिपाहियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। दूसरे जिले से स्थानांतरित …

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जिस थाने में दो दिन पहले तक सिपाही से लेकर दरोगा तक जिसे सेल्यूट मारते थे और हर हुक्म चलता था। लालच ने इंस्पेक्टर को उसी कोतवाली का मुजरिम बना दिया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद इंस्पेक्टर व तीनों सिपाहियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।

दूसरे जिले से स्थानांतरित होकर जिले में आये इंस्पेक्टर ज्ञान प्रकाश तिवारी पर भरोसा जताते हुए एसपी ने उन्हें पांच महीने पहले कोतवाली तिकुनियां का प्रभारी बनाया था। उन्होंने शुरुआती दौर में काफी तड़क-भड़क दिखाई ओर हुक्म चलाते हुए दिखाई देते थे। हालांकि कुछ दिन बाद ही उनके तेवर बदल गए। इंस्पेक्टर अपनी कार्यशैली को लेकर शुरुआत से विवादों में आ गए थे।

इससे पहले भी उनपर रिश्वत मांगने के आरोप लगे थे जिसकी जांच अभी चल रही है। सोमवार को अवैध शराब के मामले में पकड़े गए युवक को छोड़ने की एवज में की गई सौदेबाजी की वायरल हुई ऑडियो उनके गले की हड्डी बन गयी। नतीजन जिस थाने में उनकी तूती बोल रही थी। दरोगा से लेकर सिपाही तक उन्हें दिन भर सलाम करते थे। लालच ने उन्हें उसी कोतवाली का मुजरिम बना दिया।

पहले भी जेल जा चुका दरोगा व हेडकांस्टेबल
वाकया पांच महीने पहले का है। थाना फूलबेहड़ में तैनात दरोगा अवनेश कुमार ने चरित्र सत्यापन के नाम पर भाजपा मंडल महामंत्री श्रीनगर निवासी धीरज गुप्ता से पांच सौ रुपये रिश्वत ली थी। शिकायत होने पर एसपी विजय ढुल ने जांच कराई तो आरोप सही मिले। एसपी के आदेश पर दरोगा अवनेश और हेडकांस्टेबल अशोक कुमार वर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। अगले दिन दोनों को लखनऊ स्थिति कोर्ट में पेश किया गया था।

रुपये न देने पर चरस में जेल भेजने की दी थी धमकी
करीब दो साल पहले संपूर्णानगर में तैनात एसओ राकेश सिंह ने एक युवक को पकड़वाया था। वह उससे रुपये की मांग कर रहे थे। न देने पर चरस में उसे जेल भेजने की धमकी दे रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। एसपी ने आरोपी एसओ व सिपाही को निलंबित कर दिया था।

लखीमपुर खीरी: बाछेपारा गांव में घाघरा ने काट दिए 64 घर, प्राथमिक स्कूल में रह रहे कटान पीड़ित परिवार