लखीमपुर खीरी: मजदूर समेत दो युवकों पर बाघ ने किया हमला, दहशत में ग्रामीण

सिंगाही, अमृत विचार: थाना सिंगाही क्षेत्र में गन्ने की छिलाई कर रहे एक मजदूर समेत दो लोगों पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से ग्रामीणों, किसानों और मजदूरों में बाघ की दहशत व्याप्त हो गई है।
गांव चिरकुआ निवासी अजुर्न साथी मजदूरों के साथ गन्ने की छिलाई करने श्रीराम सिंह की बाग के पास गया था। मजदूर गन्ने की छिलाई कर रहे थे। इसी बीच खेत में छिपे बैठे बाघ ने अर्जुन पर हमला कर दिया। इससे मजदूरों में भगदड़ मच गई। किसी तरह से मजदूरों ने हिम्मत जुटाई और शोर शराबा किया। जिस पर बाघ उसे छोड़कर गन्ने के खेत में दुबक गया।
इसके बाद दोबारा गन्ने से खेत से निकले बाघ ने गुरमीत पर हमला कर उसे भी घायल कर दिया। घटना की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और वन विभाग को सूचनी दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। मझगई रेंजर अंकित सिंह ने बताया कि बाघ के हमले में दो लोग घायल हुए हैं। टीम मौके पर है और निगरानी कर रही है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: पान मसाला चोरी का विरोध करने पर दुकानदार को लाठी-डंडों से पीटा, मौत