लखीमपुर खीरी: बाछेपारा गांव में घाघरा ने काट दिए 64 घर, प्राथमिक स्कूल में रह रहे कटान पीड़ित परिवार

लखीमपुर खीरी: बाछेपारा गांव में घाघरा ने काट दिए 64 घर, प्राथमिक स्कूल में रह रहे कटान पीड़ित परिवार

धौरहरा (लखीमपुर खीरी), अमृत विचार। तहसील क्षेत्र के कई गांवों में घाघरा व शारदा नदियां आबादी व कृषि योग्य भूमि का कटान कर तांडव मचा रही है। बाढ़ खण्ड बचाव के लिए हवा में हाथ पैर मार रहा है जबकि तहसील प्रशासन पीड़ितों को मुआवजा दिलाने के साथ ही रहने और खाने की व्यवस्था करने का …

धौरहरा (लखीमपुर खीरी), अमृत विचार। तहसील क्षेत्र के कई गांवों में घाघरा व शारदा नदियां आबादी व कृषि योग्य भूमि का कटान कर तांडव मचा रही है। बाढ़ खण्ड बचाव के लिए हवा में हाथ पैर मार रहा है जबकि तहसील प्रशासन पीड़ितों को मुआवजा दिलाने के साथ ही रहने और खाने की व्यवस्था करने का दावा कर रहा है।

तहसील क्षेत्र के करीब 40 गांव घाघरा व शारदा नदियों के कोप भाजन का शिकार है। यहां नदियां आबादी सहित कृषि योग्य भूमि का कटान कर रही है। इलाके में बीते एक माह से शुरू हुए कटान से करीब सौ घरों सहित हजारों एकड़ कृषि योग्य भूमि को अपने आगोश में ले लिया है। रमियाबेहड़ इलाके में घाघरा नदी के कटान ने बाछेपारा, भटपुरवा, बिन्जहा , धारीदासपुरवा, गोड़ियनपुरवा, मोटे बाबा, बगहा, सुजानपुर, गुलरिहा तालुके अमेठी आदि गांवों में कटान कर रही है।

बीते एक महीने में घाघरा नदी ने बाछेपारा गांव के 64 घरों को काट कर अपने आगोश में ले लिया है। साथ ही कृषि योग्य भूमि का भी कटान कर रही है। ईसानगर क्षेत्र के गांव कैराती पुरवा, बेलागढ़ी, मिलिक आदि गांवों में कृषि योग्य भूमि सहित आबादी का कटान कर रही है।

कैराती पुरवा में सोमवार से शुरू हुए नदी कटान से तुलसीराम, काशीराम, लेखराम, शिवबालक सहित करीब 10 घरों के समीप पहुंच गई है। रैनी गांव में शारदा नदी तांडव करते हुए रैनी के पास सरगड़ा, समदहा, रैनी, बेलवा मोती, बीरबाबापुरवा आदि गांवों को बचाने के लिए बाढ़ खण्ड द्वारा बनवाई जा रही 5.95 करोड़ की परियोजना को अपनी चपेट में ले लिया है।

नदी बाढ़ परियोजना का आधे से अधिक हिस्से का कटान कर चुकी है।बाढ़ खण्ड बचाव के नाम पर हवा में हाथ पैर मार रहा है। जबकि तहसील प्रशासन कटान पीड़ितों को बसाने और भोजन की व्यवस्था करने का दावा कर रहा है।

कटान पीड़ितों के रहने व खाने की व्यवस्था करवा दी गई है । लेखपालों को नुकसान के आकलन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी की रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है जल्द ही अहेतुक सहायता राशि दिलाई जाएगी। -रेनू, एसडीएम धौरहरा

बरेली: राजेंद्र नगर में दो और सड़कें बनेगी आदर्श रोड

ताजा समाचार

Bareilly: ख्वाजा के दीवानों को राहत...नियमित हुई टनकपुर-दौराई ट्रेन, जेब कम होगी ढीली !
सीरिया में सैन्य प्रतिनिधिमंडल भेजेगा तुर्की, अरब गणराज्य में सैन्य सलाहकार नियुक्त करने की उम्मीद 
शाहजहांपुर: सांड़ से टकराकर मोपेड सवार युवक की मौत, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
कानपुर में इस माह से शुरू हो जाएगा दादा नगर समानांतर पुल; दक्षिण क्षेत्र में आबादी बढ़ने से बन रही जाम की समस्या
कानपुर में आज ई-बसों की हड़ताल; 35 कंडक्टर रूट से हटाए गये, बसें फुल, अफसरों की नजर में कमाई नहीं...
Bareilly: पहले चोरी के मामले में नौकरी से निकाला...फिर फर्जीवाड़ा कर दोबारा काम पर रखा