लखीमपुर खीरी: चोरों ने किसान सेवा केंद्र समेत दो दुकानों का तोड़ा ताला, लाखों की चोरी

लखीमपुर खीरी: चोरों ने किसान सेवा केंद्र समेत दो दुकानों का तोड़ा ताला, लाखों की चोरी

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना खीरी क्षेत्र के चहमलपुर स्थित किसान सेवा केंद्र और दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित गांव रुखिया निवासी प्रदीप वर्मा की हार्डवेयर की दुकान का ताला तोड़कर चोर नकदी समेत लाखों रुपये का सामान चोरी कर ले गए।

थाना फरधान के गांव नरदवल निवासी अमित कुमार सिंह ने बताया कि वह नवीन खुशहाली किसान सेवा केंद्र (यूए एग्रो सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड) में बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उनके किसान सेवा केंद्र चहमलपुर का चोरों ने रात में ताला तोड़ दिया और दुकान से एक लैपटॉप, इन्वर्टर, बैटरी, लिसेंटा 100 ग्राम के 11 पैकेट और नकदी चोरी कर ले गए।

चोरों ने इस केंद्र से करीब दो सौ मीटर दूर स्थित एक हार्डवेयर की दुकान का शटर तोड़ दिया। गांव रुखिया निवासी दुकानदार प्रदीप वर्मा ने बताया कि चोर उसकी दुकान से लाखों रुपये का सामान और कुछ नकदी चोरी कर ले गए। सुबह एक ही रात दो जगहों में चोरी की जानकारी होने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। दोनों पीड़ितों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है, जिस पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रभारी निरीक्षक हेमंत राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: प्रेमिका के चक्कर में पति ने पत्नी को पीटकर घर से निकाला, सात लोगों पर FIR

ताजा समाचार

Rampur : रजा लाइब्रेरी-खासबाग पैलेस और कोठी शाहाबाद को देखकर प्रभावित हुए बेल्जियम के राजदूत
Etawah में नहर से निकाला गया लापता युवक का शव: दोस्तों संग होली खेलने गया था, परिजन बोले- चोट के निशान देखे, हत्या की
UEFA Nations League : स्पेन के खिलाफ मुकाबले के लिए नीदरलैंड्स की टीम में Memphis Depay की वापसी 
UN के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस और मोहम्मद यूनुस के बीच घरेलू मुद्दों और रोहिंग्या स्थिति पर हुई चर्चा 
Etawah: सैफई में समाजवादी रंग, अखिलेश यादव ने खेली फूलों की होली, हजारों कार्यकर्ता पहुंचे
अमेरिका : 'हमास का समर्थन' करने की वजह से वीजा गंवाने वाली भारतीय छात्रा स्वदेश लौटी