लखीमपुर खीरी : UP Board Exam...हाईस्कूल में 46 तो इंटर के पेपर में गैरहाजिर रहे 2302 छात्र

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं के तहत सोमवार को पहली पाली में हाईस्कूल के संस्कृत और इंटरमीडिएट के गणित व जीव विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। तो वहीं दूसरी पाली में हाईस्कूल के संगीत वादन एवं इंटरमीडिएट के चित्रकला एवं प्राविधिक कला विषय की परीक्षा हुई। पहली पाली में 1134 और दूसरी पाली में 1169 छात्र छात्राएं गैर हाजिर रहे।
डीआईओएस कार्यालय के कंट्रोल रूम प्रभारी एवं राजकीय हाईस्कूल कृष्णानगर के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने बताया कि सोमवार को दोनो पालियों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट विषय की परीक्षाएं हुई। पहली पाली में हाईस्कूल के संस्कृत विषय की परीक्षा में पंजीकृत 929 छात्रों के सापेक्ष 884 उपस्थित और 45 अनुपस्थित रहे। जबकि इंटरमीडिएट के गणित विषय की परीक्षा में पंजीकृत 3491 छात्रों के सापेक्ष 3370 उपस्थित और 114 अनुपस्थित रहे। वहीं जीव विज्ञान के पेपर में पंजीकृत 18740 छात्र छात्राओं के सापेक्ष 17721 उपस्थित और 1019 गैर हाजिर रहे। इस क्रम में दूसरी पाली में हाईस्कूल के संगीत वादन विषय की परीक्षा में पंजीकृत 42 के सापेक्ष 41 छात्राएं उपस्थित और एक छात्रा अनुपस्थित रही। जबकि इंटरमीडिएट के चित्रकला विषय में पंजीकृत 16915 के सापेक्ष 15911 उपस्थति एवं 1004 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि प्राविधिक कला में 1562 छात्र छात्राएं पंजीकृत थे, जिसमें से 1397 उपस्थित और 165 अनुपस्थित रहे।उन्होंने बताया कि दोनो पालियों की परीक्षाएं सकुशल और शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : डंपर की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, पति घायल