एंजेलो मैथ्यूज को मिला ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड’, कहा- मैं बेहद खुश हूं

एंजेलो मैथ्यूज को मिला ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड’, कहा- मैं बेहद खुश हूं

दुबई। श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज़ एंजेलो मैथ्यूज मई माह का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार जीतकर यह खिताब हासिल करने वाले पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गये हैं। इस पुरस्कार की शुरुआत जनवरी 2021 में की गई थी। आईसीसी ने सोमवार को घोषणा की कि मैथ्यूज़ और पाकिस्तान की तुबा हसन को इस माह प्लेयर …

दुबई। श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज़ एंजेलो मैथ्यूज मई माह का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार जीतकर यह खिताब हासिल करने वाले पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गये हैं। इस पुरस्कार की शुरुआत जनवरी 2021 में की गई थी। आईसीसी ने सोमवार को घोषणा की कि मैथ्यूज़ और पाकिस्तान की तुबा हसन को इस माह प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुना गया है।

मैथ्यूज़ को बंग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ जीत में रनों का अंबार खड़ा करने के लिये इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ में 172 की औसत से 344 रन जोड़े। चटगांव टेस्ट ड्रॉ में उन्होंने 199 का विशाल निजी स्कोर बनाया, जबकि मीरपुर में उन्होंने 145 रन की नाबाद पारी खेली जिसकी बदौलत श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल की।

 

मैं आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ बनकर बेहद खुश हूं-मैथ्यूज
प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने पर मैथ्यूज ने कहा, “मैं आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ बनकर बेहद खुश हूं। साथ ही मैं इस अवार्ड के लिए असिथा फर्नांडो समेत मुशफिकुर रहीम को उनके शानदार प्रदर्शन पर बधाई देना चाहता हूं। “मुझे ये अवार्ड मिला में इसके लिए आभारी हूं और में चाहता हूं की आगे भी मेरे साथी खिलाड़ी और स्टाफ मेरे ऊपर ऐसे ही विश्वास बनाए रखें। बता दें कि, एंजेलो मैथ्यूज ने अब तक 96 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। इस दौरान जिसमें उनके बल्ले से 6776 रन निकले हैं।

तुबा हसन को भी मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज़ का खिताब
दूसरी ओर, पाकिस्तान की तुबा हसन को अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ में गेंद से शानदार प्रदर्शन करने के लिये आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया। 21 वर्षीय लेग-स्पिनर ने पाकिस्तान में श्रीलंका के खिलाफ आयोजित तीन टी20 मुकाबलों की श्रंखला में 8.8 की औसत से पांच विकेट लिये, और सिर्फ 3.66 की दर से रन दिये। उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत प्लेयर ऑफ द सीरीज़ का खिताब भी जीता था। मैथ्यूज़ की तरह ही हसन भी प्लेयर ऑफ द मंथ जीतने वाली पहली पाकिस्तानी महिला खिलाड़ी हैं।

ये भी पढ़ें : नहीं रहे गोल्ड मेडलिस्ट धावक हरि चंद, 69 साल की उम्र में हुआ निधन

ताजा समाचार