अमरोहा : मुखबिरी के शक में मारपीट, तीन लोग घायल

अमरोहा : मुखबिरी के शक में मारपीट, तीन लोग घायल

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव में मुखबिरी के शक में मारपीट हो गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। मामला कोतवाली क्षेत्र के मनौटा चौकी के गांव सिहाली जागीर का है। यहां मेहसर जहां पत्नी दिलशाद व बेटा रिजवान मारपीट में घायल हो गए। मेहसरजहां की भतीजी नजराना पुत्री निसार अहमद भी मारपीट …

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव में मुखबिरी के शक में मारपीट हो गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। मामला कोतवाली क्षेत्र के मनौटा चौकी के गांव सिहाली जागीर का है। यहां मेहसर जहां पत्नी दिलशाद व बेटा रिजवान मारपीट में घायल हो गए।

मेहसरजहां की भतीजी नजराना पुत्री निसार अहमद भी मारपीट में घायल हुई है। पीड़ित मेहसरजहां का कहना है कि नाली के विवाद को लेकर कुछ लोग जेठानी मुनीजा और पत्नी रुखसार को पीट रहे थे।

बीच-बचाव को हम लोग बीच बचाव में पहुंच गए शक के आधार पर हमारे साथ मारपीट की है। पीड़ितों का आरोप है कि गांव निवासी याकूब चोरी से मांस का कारोबार करता है। उसे शक है कि पड़ोसी लोग मुखबिरी करते हैं और पुलिस को सूचना देते हैं।

इसी को लेकर सोमवार की सुबह कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान लाठी-डंडे व पत्थर चल गए। जिसमें तीनों घायल हो गए। घायलों ने तीन बेटों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए सीएचसी भेजा है।

ये भी पढ़ें:- हल्द्वानी: चांद रात के साथ परवान चढ़ेंगी ईद की खुशियां, ईदगाह में तैयारियां पूरी