विनोद कुमार Kannauj के नए SP: अमित कुमार आनंद का अमरोहा स्थानांतरण
On
कन्नौज, अमृत विचार। कल शासन की ओर से किए गए आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण के क्रम में कन्नौज एसपी अमित कुमार आनंद का स्थानांतरण अमरोहा जिला हो गया है। उनके स्थान पर विनोद कुमार कन्नौज के नए एसपी होंगे। विनोद कुमार करीब तीन साल पहले यहां एडिशनल एसपी के पद पर तैनात रह चुके हैं। वह अभी तक मैनपुरी जिले के एसपी थे।