फाइनेंस कंपनी में नौकरी लगवाकर फाइल चार्ज के नाम पर 19.08 लाख हड़पे: कानपुर पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच
कानपुर, अमृत विचार। फाइनेंस कंपनी में नौकरी लगवाकर फाइल चार्ज समेत खर्चे लेने के नाम पर चार युवकों से करीब 19.08 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ितों ने किदवई नगर थाने में चार आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उरई के बघौरा निवासी राकेश कुमार के अनुसार एक विज्ञापन पढ़ने के बाद वह नौकरी की तलाश में जूही बारादेवी स्थित मां मंशा ग्रुप कंपनी के नाम के कार्यालय पहुंचे थे। उनके साथ उरई और जालाैन के तीन अन्य युवक अनूप सिंह, अंकित याज्ञिक, नीरज दोहरे गए थे। कंपनी के मालिक ने उन्हें बताया कि उनके यहां लोगों को स्वरोजगार लोन दिया जाता है।
अगर वह काम करते हैं तो उनका वेतन 22 हजार रुपये प्रतिमाह, लोन की फाइल तैयार करने का 1800 रुपये व 3500 रुपये कमीशन भी मिलेगा। वे लोग काम करने को तैयार हो गए। उन लोगों से नौकरी के नाम पर दो-दो लाख रुपये भी लिए गए।
इसके बाद वे लोग फील्ड पर घूमकर चारों ने 40 फाइल लोन की तैयार कराई और उनसे फाइल का खर्च भी लेकर कंपनी में जमा किए, लेकिन तीन माह बाद जब उनका लोन नहीं हुआ तो लोग उन्हें फोन करने लगे। जब वही कंपनी पहुंचे तो वहां ताला लगा मिला। कंपनी मालिक, सर्वेयर अनूप त्रिपाठी, लिपिक अभिषेक व आशीष चित्रांशी के नंबर भी बंद मिले।
पीड़ित ने बताया कि कुल 19.08 लाख रुपये आरोपित लेकर भाग गए हैं। किदवईनगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जिस मकान पर किराए पर कंपनी खुली थी। मकान मालिक ने सत्यापन किया कि जांच करेेंगे।