अमरोहा में बदलाव: कुंवर अनुपम सिंह का तबादला, अमित कुमार आनंद बने जिले के नए एसपी
अमरोहा, अमृत विचार : अमरोहा के पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह का तबादला हो गया है। उनकी जगह अमित कुमार आनंद को अमरोहा जिले का कप्तान बनाया गया है। जबकि कुंवर अनुपम सिंह को सुल्तानपुर भेजा गया है।
मंगलवार की देर रात शासन स्तर से तबादला सूची जारी की गई। जिसमें अमरोहा के एसपी कुंवर अनुपम सिंह का भी तबादला कर दिया गया। उनके स्थान पर 2016 बैच के आईपीएस अमित कुमार आनंद को अमरोहा जिले का एसपी बनाया गया है। करीब डेढ़ साल पहले 30 जुलाई 2023 को एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने अमरोहा जिले की कमान संभाली थी।
साफ सुथरी छवि के साथ कार्य करने के लिए चर्चित एसपी कुंवर अनुपम सिंह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने को लेकर चर्चा में रहे। उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने वाले कई पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की। इसके अलावा वह अपनी लेखनी के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं। अब अमरोहा जिले के कप्तान बनाए गए अमित कुमार आनंद इससे पहले मुरादाबाद में एसपी सिटी भी रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें- अमरोहा: किशोरी से दुष्कर्म कर गर्भपात कराने के दोषी को 20 साल की सजा