Bareilly: फिर गरजा बुलडोजर! BDA ने अब 7 अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त

Bareilly: फिर गरजा बुलडोजर! BDA ने अब 7 अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त

बरेली, अमृत विचार: बीडीए की टीम ने बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव उमरिया में अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। टीम ने सात से अधिक अवैध कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी कि ध्वस्तीकरण पर आना वाला खर्च कॉलोनाइजरों से वसूल किया जाएगा।

बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि नकटिया नदी के किनारे मनोज कुमार सक्सेना पांच हजार, उमरिया में अजीम आठ हजार, रईसउद्दीन, राशिद, हमजा खान पांच-पांच हजार और हनीफ खां सात हजार वर्ग मीटर में विकास प्राधिकरण की बिना अनुमति के सड़क, नाली, भूखंडों का चिह्नांकन आदि कर अवैध कालोनी का निर्माण करा रहे थे। सभी अवैध निर्माण को बुलडोजर कर ध्वस्त कर दिया।

यह भी पढ़ें- बरेली: ख्वाजा गरीब नवाज के रास्ते पर चलकर ही देश में कायम रहेगा भाईचारा-कैफ मियां