अमरोहा: गोवंशीय पशु का वध कर भागे गोकश, कार्रवाई को लेकर जमकर हंगामा

अमरोहा: गोवंशीय पशु का वध कर भागे गोकश, कार्रवाई को लेकर जमकर हंगामा

अमरोहा, अमृत विचार। रात के अंधेरे में गोकशी कर रहे आरोपी ग्रामीणों को देखकर भाग निकले। मौके पर गर्दन कटा एक गोवंशीय पशु मिला। सूचना पर भाकियू नेता व हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंच गए। कार्रवाई को लेकर जमकर हंगामा किया। सीओ और पुलिस ने मौके पर बमुश्किल हालात संभाले। मृत गोवंशीय पशु को गढ्ढा खुदवाकर दफनाया गया। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की है।

यह घटना थाना नौगांवा सादात क्षेत्र के गांव सैदपुर इम्मा की सोमवार रात की है। दरअसल यहां गांव के पास स्थित एक खेत में कुछ लोग गोवंशीय पशु का वध कर रहे थे। उसी दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों की उन पर नजर पड़ी तो उन्होंने भाकियू नेताओं को इसकी सूचना दे दी। शोर होने पर गोवंशीय पशु का वध करने वाले लोग मौके से भाग निकले जबकि जल्दबाजी में उनकी बाइक वहीं रह गई। कुछ ही देर में कई गांवों के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सीओ सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। हिंदू संगठन करणी सेना के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा करने लगे। गोवंशीय पशु के अवशेष को गड्ढा खुदवाकर दबवा दिया गया। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया मामले में गांव सैदपुर इम्मा निवासी शकील पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें - अमरोहा : महिला की मौत के मामले में ससुराल वालों पर हत्या की रिपोर्ट