कानपुर में किशोरी की प्रताड़ना में मॉल संचालक पर रिपोर्ट: छेड़छाड़, मारपीट व चौथी मंजिल से फेंकने का आरोप
कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर थानाक्षेत्र में दुकान में सामान लेने गई किशोरी के साथ छेड़छाड़, मारपीट व घर की चौथी मंजिल से फेंकने के मामले में फैमिली मार्ट (मॉल) संचालक के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
आवास विकास तीन में किराये पर रहने वाले मजदूर की 13 वर्षीय बेटी 28 दिसंबर को घर के पास स्थित फैमिली मार्ट में सामान खरीदने गई थी। आरोप है कि फैमिली मार्ट संचालक संतोष कुमार पांडे किशोरी को अंदर ले जाकर छेड़छाड़ करते हुए उसके कपड़े उतारने लगा। जिसपर किशोरी भाग कर अपने घर आ गई। पीछे से किशोरी के घर पहुंचा संतोष छत पर किशोरी को ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा।
विरोध करने पर उसे चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया। जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना के बाद पीड़ित के घर पहुंची आरोपी मार्ट संचालक की पत्नी ने पीड़ित पक्ष पर समझौते के लिए दबाव बनाने का प्रयास किया।
कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपी मार्ट संचालक के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट, हत्या का प्रयास व पॉक्सो के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
तीसरी तहरीर पर दर्ज हुई रिपोर्ट
घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस को जो तहरीर दी थी, उसमें मार्ट संचालक की पत्नी पर उधारी न देने के एवज में किशोरी पर वहां काम करने का दबाव बनाने व घर आकर मारपीट करने समेत किशोरी क छत से फेंकने का आरोप लगाया था।
चौकी प्रभारी के मुताबिक पीड़ित पक्ष ने इलाज कराने के नाम पर आरोपी से समझौता कर मुकदमा लिखाने से इंकार कर दिया था। सोमवार को आरोपी द्वारा किशोरी का इलाज कराने से इंकार करने पर पीड़ित पक्ष ने दोबारा तहरीर दी।