काली विवाद के बाद अब Leena Manimekalai ने ‘भगवान शिव-मां पार्वती’ को सिगरेट पीते दिखाया

काली विवाद के बाद अब Leena Manimekalai ने ‘भगवान शिव-मां पार्वती’ को सिगरेट पीते दिखाया

मुंबई। फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) की फिल्म ‘काली’ के विवादित पोस्टर पर विवाद थमा नहीं था कि उन्होंने एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी है। इस तस्वीर में शिव और पार्वती के वेश में 2 कलाकार सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं। लीना के इस तस्वीर को ट्वीट करने के बाद …

मुंबई। फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) की फिल्म ‘काली’ के विवादित पोस्टर पर विवाद थमा नहीं था कि उन्होंने एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी है। इस तस्वीर में शिव और पार्वती के वेश में 2 कलाकार सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं। लीना के इस तस्वीर को ट्वीट करने के बाद यह एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। बता दें कि विवादित पोस्टर पर बवाल के बाद लीना के खिलाफ कई राज्यों में एफआईआर दर्ज हो चुकी है।

इस बीच लीना मणिमेकलाई के कुछ पुराने ट्वीट्स भी वायरल हो गए हैं। ये ट्वीट उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में है। एक अन्य ट्वीट में लीना ने भगवान राम के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की है। लीना के सितंबर 2013 में एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘मैं कसम खाकर कहती हूं कि अगर मेरी जिंदगी में कभी भी मोदी इस देश के प्रधानमंत्री बन गए तो मैं अपना पासपोर्ट, पैन कार्ड, राशन कार्ट और अपनी नागरिकता सरेंडर कर दूंगी।’

Leena Manimekalai का एक 2020 का भी ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में लीना ने भगवान राम के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। लीना ने इस ट्वीट में लिखा था, ‘राम भगवान नहीं हैं। वह केवल बीजेपी की बनाई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन हैं।

इस बीच बता दें कि तमाम आपत्तियों के बाद ट्विटर ने बुधवार को लीना का वह ट्वीट भारत में ब्लॉक कर दिया जिसमें उन्होंने ‘काली’ का वह विवादित पोस्टर शेयर किया था जिसमें देवी काली सिगरेट पीते हुए नजर आ रही हैं और उनके हाथ में LGBTQ का झंडा भी है। लीना की इस शॉर्ट फिल्म का प्रदर्शन कनाडा के टोरंटो के आगा खान म्यूजियम में होना था। कनाडा में भारतीय हाई कमिशन की आपत्ति पर म्यूजियम ने फिल्म के प्रसारण को रद्द कर दिया और लिखित में माफी भी मांगी है।

ये भी पढ़ें : जानिए कौन हैं Leena Manimekalai जिसने मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया, गिरफ्तारी की उठी मांग