जानिए कौन हैं Leena Manimekalai जिसने मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया, गिरफ्तारी की उठी मांग

जानिए कौन हैं Leena Manimekalai जिसने मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया, गिरफ्तारी की उठी मांग

भारतीय फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) की डॉक्यूमेंट्री पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर इन दिनों बवाल हो रहा है। इंडियन फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई ने अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली‘ का पोस्टर जारी किया था, जिसमें हिंदूओं की देवी ‘मां काली’ ‘सिगरेट’ पीते हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं एक हाथ में वो LGBTQ (Lesbian, …

भारतीय फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) की डॉक्यूमेंट्री पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर इन दिनों बवाल हो रहा है। इंडियन फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई ने अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली‘ का पोस्टर जारी किया था, जिसमें हिंदूओं की देवी ‘मां काली’ ‘सिगरेट’ पीते हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं एक हाथ में वो LGBTQ (Lesbian, Gay, Bisexual, Transgender and Questioning) का झंडा ली हुई हैं। पोस्टर पर फिल्म की एक्ट्रेस मां काली के अवतार में दिखाई दे रही हैं और सिगरेट पीते दिख रही हैं। जिसको लेकर अब सोशल मीडिया पर लोग भड़क हए हैं और ट्विटर पर फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

‘काली मां’ को सिगरेट पीते देख दर्शकों ने इस पोस्टर का विरोध किया है। इसको लेकर ट्विटर पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों ने पोस्टर के खिलाफ एक्शन लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है। सोशल मीडिया पर हैशटैग #ArrestLeenaManimekalai टॉप ट्रेंड में है। इस हैशटैग के साथ लोग लीना मणिमेकलाई की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर में देवी का कॉस्ट्यूम पहने महिला को सिगरेट पीते दिखाए जाने को लेकर दिल्ली के एक वकील ने निर्देशक लीना मणिमेकलाई के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बकौल रिपोर्ट्स, उसने पोस्टर और डॉक्यूमेंट्री के क्लिप को ‘बेहद आपत्तिजनक’ बताकर इन्हें बैन करने की मांग की। ट्विटर यूज़र्स ने पोस्ट पर आपत्ति जताई थी।

2 जुलाई की शाम को लीना मणिमेकलाई ने इस पोस्टर को अपने अधिकारिक ट्विटल हैंडल पर शेयर किया था। पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, मैं इस पोस्टर को शेयर करते हुए बहुत एक्साइडेट हूं क्योंकि मेरी ये डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ कनाडा फिल्म फेस्टिवट में लॉन्च हुई है।

इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म का नाम ‘काली’ है। पोस्टर में एक्ट्रेस मां काली के गेटअप में एक हाथ में सिगरेट लेकर और दूसरे हाथ में LGBTQ समुदाय का झंडा लेकर, किसी रथनुमा वाहन में बैठी हैं और सिगरेट पी रही हैं। वहीं एक्ट्रेस के हाथ में त्रिशूल भी है। इस वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि अब ये मामला कोर्ट तक पहुंच गया है। वकील विनीत जिंदल ने फिल्म फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री पोस्टर को लेकर पुलिस शिकायत दर्ज कराई है। एक यूजर ने लिखा है कि क्या मां काली को सिगरेत पीते दिखाना फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ये फिल्म निर्माता कला की आड़ में कुछ भी कर रहे हैं।

कौन हैं लीना मणिमेकलाई?
लीना मणिमेकलाई एक फिल्ममेकर, कवयित्री और एक्ट्रेस हैं। उनके 5 कविता संकलन प्रकाशित हो चुके हैं। इसके अलावा वो डॉक्यूमेंट्री और एक्सपेरिमेंटल पोयम फिल्म्स भी बना चुकी हैं। उन्हें कई इंटरनेशनल और नेशनल फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। लीना ने 2002 में शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री ‘मथम्मा’ से करियर की शुरुआत की। 20 मिनट की यह डॉक्यूमेंट्री चेन्नई के पास अरक्कोणम के गांव मंगट्टचेरी में अरंधतियार समुदाय के बीच प्रचलित प्रथा के बारे में है, जिसमें लड़कियों को उनके देवता को समर्पित कर दिया जाता है।

पहले भी विवादित फिल्म बना चुकीं मणिमेकलाई
लीना मणिमेकलाई की पहली फीचर फिल्म सेंगडल है, जो 2011 में बनी। इस फिल्म में दिखाया गया है कि श्रीलंका में एथनिक वॉर की वजह से धनुषकोड़ि में मछुआरों का जीवन कैसे प्रभावित हुआ। सेंसर बोर्ड ने शुरुआत में इस मूवी को यह कहते हुए सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया था कि इस मूवी में श्रीलंका और भारत सरकार पर अपमानजनक और राजनीतिक टिप्पणी करने के साथ ही असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। काफी कानूनी लड़ाई के बाद जुलाई, 2011 में यह फिल्म रिलीज हो पाई थी।

ये भी पढ़ें : जानिए कौन हैं Femina Miss India 2022 चुनी गईं 21 साल की Sini Shetty