कार्रवाई : बच्चों को पीटने में प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक निलंबित

अमृत विचार, फर्रुखाबाद। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने प्राथमिक विद्यालय रंपुरा शमसाबाद के प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया है। दोनों पर विद्यालय में शिक्षिकाओं से अभद्रता करने और छात्र-छात्राओं को पीटने का आरोप है। शमसाबाद विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय रंपुरा की सहायक अध्यापिका नीलिमा राजपूत ने सात अक्तूबर को …
अमृत विचार, फर्रुखाबाद। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने प्राथमिक विद्यालय रंपुरा शमसाबाद के प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया है। दोनों पर विद्यालय में शिक्षिकाओं से अभद्रता करने और छात्र-छात्राओं को पीटने का आरोप है।
शमसाबाद विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय रंपुरा की सहायक अध्यापिका नीलिमा राजपूत ने सात अक्तूबर को डीएम व सीडीओ से प्रधानाध्यापक सुनील कुमार, सहायक अध्यापक अमित कुमार की शिकायत की थी। इसमें आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक उससे अभद्र व्यवहार करते हैं, किसी न किसी बात को लेकर परेशान करते हैं। पढ़ने आने वाले बच्चों के साथ मारपीट करते, विरोध करने पर धमकी देते हैं।
डीएम के आदेश पर बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी शमसाबाद से जांच कराई। जांच के दौरान ग्रामीण शेरसिंह ने बताया कि उसकी पुत्री कामिनी, श्यामलाल ने बताया कि उसकी पोती अंशिका के साथ दोनों शिक्षकों ने मारपीट की।
ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक एक साल से शिक्षिकाओं से अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। आए दिन स्कूल में विवाद होता है। बीएसए लालजी यादव ने बताया कि बीईओ की रिपोर्ट पर प्रधानाध्यापक सुनील कुमार और सहायक अध्यापक अमित कुमार को निलंबित कर दिया है।
यह भी पढ़ें:- बाराबंकी: पोल पर चढ़े बर्खास्त विद्युतकर्मी की गिरकर मौत