अमेरिका में ‘लाल सिंह चड्ढा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग करेंगे आमिर खान

अमेरिका में ‘लाल सिंह चड्ढा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग करेंगे आमिर खान

मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग अमेरिका में करेंगे। स्क्रीनिंग खासतौर पर हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स के लिए होगी। बताया जा रहा है कि आमिर खान इस फिल्म के रिलीज से पहले फिल्म को टॉम हैंक्स को दिखाना चाहते हैं। आमिर चाहते हैं कि …

मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग अमेरिका में करेंगे। स्क्रीनिंग खासतौर पर हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स के लिए होगी। बताया जा रहा है कि आमिर खान इस फिल्म के रिलीज से पहले फिल्म को टॉम हैंक्स को दिखाना चाहते हैं।

आमिर चाहते हैं कि टॉम उनकी यह फिल्म देखें और अपना रिएक्शन दें। माना जा रहा है कि यह स्क्रीनिंग फिल्म के रिलीज के आस-पास हो सकती है। यह फिल्म इसी साल अप्रैल में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

गौरतलब है कि आमिर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का ऑफिशियल रीमेक है। इस फिल्म में टॉम हैंक्स ने लीड रोल प्ले किया था।

पढ़ें: बिग बॉस 15: करण कुंद्रा पर फूटा सलमान का गुस्सा, अभिजीत ने बीच एपिसोड से किया वॉक आउट

आमिर इस फिल्म में ‘लाल सिंह चड्ढा’ का रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर की भी अहम भूमिका है। लाल सिंह चड्ढा फिल्म का निर्देशन अद्वैत चौहान ने किया है।

अगले हफ्ते से ‘कैथी’ के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू करेंगे अजय देवगन

बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन अगले हफ्ते से ‘कैथी’ के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू करेंगे। अजय देवन इस हफ्ते की शुरूआत में फिल्म कैथी की शूटिंग शुरू करने वाले थे, लेकिन देश में बढ़ते कोरोना मामलों को ध्यान में रखते हुए फिल्म निर्माताओं ने शूटिंग को रोक दिया है। अब फिल्म की शूटिंग को अगले हफ्ते शुरू किया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक पूर्व अपराधी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जेल से अपनी सजा पूरी करने के बाद पहली बार अपनी बेटी से मिलने जाता है। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…