औरैया में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 21 श्रद्धालु घायल, 16 लोगों की हालत गंभीर

औरैया में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 21 श्रद्धालु घायल, 16 लोगों की हालत गंभीर

औरैया। यूपी के औरैया जिले के अयाना क्षेत्र में रविवार को जालौन माता मंदिर पर जवारे चढ़ा कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से 21 श्रद्धालु घायल हो गए। इनमें से 16 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें सैफई रेफर कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने …

औरैया। यूपी के औरैया जिले के अयाना क्षेत्र में रविवार को जालौन माता मंदिर पर जवारे चढ़ा कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से 21 श्रद्धालु घायल हो गए। इनमें से 16 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें सैफई रेफर कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अयाना क्षेत्र के गांव मानपुर निवासी प्रदीप पाल की मनोकामना पूर्ण होने पर गांव से तीन ट्रैक्टर ट्रॉली भरकर करीब 65 लोग कुठौंद थाना क्षेत्र के बरीकापुर्वा स्थित प्रसिद्ध जालौन माता मंदिर में जवारे चढ़ाने के लिए सुबह निकले थे। जवारे चढ़ाने के बाद वापस लौटते समय दो ट्रैक्टर चालकों में गाड़ी दौड़ाने की होड़ में बीझलपुर-अयाना मार्ग पर गंगदासपुर के पास ओवरटेक करने में चालक मंगलसिंह ने ट्रैक्टर से नियंत्रण खो दिया और ट्राली पलट गई।

चीख-पुकार की आवाज सुन गंगदासपुर के ग्रामीण दौड़ कर घटना स्थल पर पहुंचे, और ट्राली में फंसे घायलों को ट्राली से बाहर निकाला। सूचना पर पहुंचे अयाना थानाध्यक्ष जितेन्द्र यादव ने एम्बुलेंस से ट्राली सवार 21 घायलों को सीएचसी अयाना में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने 16 घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए सैफई रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें:-कन्नौज: कोर्ट से वारंट जारी होने पर युवक ने दी जान, घर के अंदर फंदे से लटकता मिला शव