बरेली: मॉर्निंग वॉक पर गए युवक व बुजुर्ग महिला की दो अलग-अलग घटनाओं में मौत

बरेली: मॉर्निंग वॉक पर गए युवक व बुजुर्ग महिला की दो अलग-अलग घटनाओं में मौत

बरेली, अमृत विचार। जनपद बरेली में शुक्रवार को अलग-अलग दो घटनाओं में मॉर्निंग वॉक को गए एक युवक व बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पहला मामला पहला मामले में सुभाष नगर क्षेत्र के मणिनाथ पुलिस चौकी के रहने वाले 45 वर्षीय …

बरेली, अमृत विचार। जनपद बरेली में शुक्रवार को अलग-अलग दो घटनाओं में मॉर्निंग वॉक को गए एक युवक व बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पहला मामला
पहला मामले में सुभाष नगर क्षेत्र के मणिनाथ पुलिस चौकी के रहने वाले 45 वर्षीय नरेश की भाभी चंद्रा ने बताया कि नरेश शुक्रवार सुबह रोज की तरह मॉर्निंग वॉक करने के लिए घर से गए थे। जिसके बाद उनके पास किसी का फोन आया, उसने बताया कि नरेश बेहोशी अवस्था में पड़ा है। मौके पर परिवार के लोगों ने जब जाकर देखा तो वह बेहोश पड़े थे। आनन-फानन में परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी 108 एंबुलेंस को दी।

मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से नरेश को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। साथ ही मृतक के परिजनों से तहरीर लेकर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। नरेश मजदूरी कर अपने घर का पालन पोषण करता था। उसकी पत्नी की कई साल पहले मौत हो चुकी है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

दूसरा मामला
वहीं, दूसरी घटना हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रिठौरा कस्बे की है। जहां 54 वर्षीय चमेली देवी के पति मोतीराम ने बताया कि चमेली देवी रोजाना की तरह सुबह मॉर्निंग वॉक पर जा रही थीं, तभी बरेली-पीलीभीत हाईवे पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।

इसकी जानकारी गांव में अखबार डालने वाले ने परिवार के लोगों को दी। परिजनों ने भी इस बाबत सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : रायबरेली: रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ी में मिला युवक का शव, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

ताजा समाचार