गुरूग्राम में बनेगा विश्व स्तरीय प्रमुख शहर- सीएम खट्टर

गुरूग्राम में बनेगा विश्व स्तरीय प्रमुख शहर- सीएम खट्टर

गुरूग्राम। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि गुरुग्राम में विश्व स्तरीय प्रमुख शहर विकसित किया जाएगा। खट्टर ने बुधवार को यहां गुरूग्राम में विश्व स्तर का प्रमुख शहर विकसित करने को लेकर आयोजित तीसरे गोल मेज सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुये यह जानकारी दी। बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, उद्योग और …

गुरूग्राम। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि गुरुग्राम में विश्व स्तरीय प्रमुख शहर विकसित किया जाएगा। खट्टर ने बुधवार को यहां गुरूग्राम में विश्व स्तर का प्रमुख शहर विकसित करने को लेकर आयोजित तीसरे गोल मेज सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुये यह जानकारी दी।

बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, उद्योग और रियल एस्टेट क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक के बाद मीडिया से मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरूग्राम में ऐसा विश्व स्तरीय शहर विकसित करने की योजना है, जो विश्व में प्रमुख हो। उसमें सभी प्रकार की विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

शहरी विकास के पहले से बने मानकों के बजाय लोगों की मांग के अनुसार उनके सुझावों के आधार पर इस सिटी की योजना बनाई जाएगी। इसमें विश्व स्तर के योजनाकारों और डिजाइनरों को शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री के अनुसार चूंकि दुबई में इस प्रकार के भावी शहर के लिए डेवल्पर्स मौजूद हैं। इसलिए वहां पर भी इस विश्व स्तरीय शहर को लेकर बैठक आयोजित की जाएगी।

उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक प्रस्तावित शहर को लेकर तीन दौर की गोल मेज सम्मेलन आयोजित किये जा चुके हैं जिनमें काफी अच्छे सुझाव मिले हैं। उन्होंने कहा कि जब योजना अच्छी होगी तो निवेशक भी आकर्षित होंगे। उन्होंने कहा कि सेवा उद्योग के लिए एक हब के रूप में गुरूग्राम की क्षमता का दोहन करने के लिए इस विश्व शहर की परिकल्पना की गई है।

इसे भी पढ़ें- राष्ट्रीय जैव-ईंधन नीति में संशोधन से ‘मेक इन इंडिया’ को मजबूती मिलेगी- पीएम मोदी

ताजा समाचार

Etawah: भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक बोले- 'संविधान को नहीं, बेईमानों को खतरा है', सपा पर कही यह बात...पढ़ें- पूरी खबर
पीलीभीत: पड़ोस की युवतियों ने बनाई विवाहिता की वीडियो और अपने भाई को दे दी..फिर शुरू हुई ब्लैकमेलिंग, लूट ली अस्मत, 40 हजार भी ठगे
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान लिए चुनाव प्रचार थमा, 7 मई को 94 सीटों पर होनी है वोटिंग
हल्द्वानी: कटौती के आदेश नहीं, फिर भी कई घंटे गुल हो रही बिजली
पीलीभीत: साहब, पुत्रवधू जमीन हथियाना चाहती है, सिपाही भी कर रहा उसकी मदद..आए दिन देता है धमकी! 
प्रयागराज: पूर्व विधायक मुज्तबा सिद्दीकी के बेटे का हृदय गति रुकने निधन