PM modi ayodhya visit: एयरपोर्ट से अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, रामलला का करेंगे दर्शन 

PM modi ayodhya visit: एयरपोर्ट से अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, रामलला का करेंगे दर्शन 

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या में होने वाले रोड शो को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट से मोदी का काफिला अयोध्या धाम के लिए रवाना हो चुका है, थोड़ी देर में वह अयोध्या धाम पहुंचेंगे, जहां सबसे पहले वह वीआईपी गेट से श्री राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश करेंगे और रामलला  का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लेंगे। रामलला के दर्शन पूजन के बाद प्रधानमंत्री सुग्रीव किला स्थित राम जन्मभूमि पद से लता मंगेशकर चौक तक लगभग 2 किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू करेंगे।

अयोध्या धाम में पूरे रामपथ पर प्राण प्रतिष्ठा से अधिक आतुरता चरम पर है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर यहां लोग कह रहे हैं हम स्वागत के लिए तैयार है। राजस्थान की मनुदेवी बोली बस आ जाते मोदी जी देख लेते तब यहां से लौटते। खास बात यह है कि चुनावी रोड शो होने के बाद भी प्रधानमंत्री को देखने की ललक सियासत से इतर दिखाई पड़ रही है। सड़क के दोनों ओर इतनी बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा है। दोनों ओर के भवनों को गेदें की लड़ियों से सजाया गया है। सभी चालीस मंचों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और साधु संत शंखनाद कर रहे हैं। रविवार जैसे ही सांझ गिरी रामपथ पर उल्लास चरम पर पहुंच गया है। दिल्ली से आए दम्पति अशोक और सीमा ने कहा कि हम लोग दर्शन के लिए तो आए ही थे लेकिन रोड शो का सुन दोपहर से रामपथ पर है।

ये भी पढ़ें -PM modi ayodhya visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अयोध्या, रामलला का दर्शन कर शुरू करेंगे रोड शो

ताजा समाचार

वरिष्ठ भाजपा नेता अन्नू गुप्ता इटावा के जिलाध्यक्ष घोषित; समर्थकों में दौड़ी खुशी की लहर
UP BJP List: भाजपा ने जारी की यूपी के नए जिलाध्यक्षों की लिस्ट, बहराइच में बृजेश पांडेय फिर बने जिलाध्यक्ष
Breaking ::: प्रेमिका की हत्या करने के बाद थाने पहुंचा प्रेमी , बोला कि रेलवे ट्रैक पर फेंक दी है युवती की लाश
बरेली वाले मौलाना की नजर में अब शमी की बेटी गुनहगार ! मनाया था होली का त्योहार
कानपुर में गंगा में डूबे PAC जवान का तीसरे दिन मिला शव; होली के दिन बुढ़िया घाट पर स्नान करने आए थे...परिजन बदहवास
पाकिस्तान में सुरक्षाबलों की बस के पास बम विस्फोट, पांच लोगों की मौत...10 लोग घायल