गुरुग्राम में बड़ा हादसा, श्मशान घाट की दीवार गिरने से बच्चे समेत 4 लोगों की मौत
By Moazzam Beg
On
गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में आज शाम एक बड़ा हादसा हो गया। यहां मदनपुरी स्थित श्मशान घाट के पीछे के गेट की दीवार ढह गई। बताया जा रहा है कि मलबे में दो बच्चों समेत वहां मौजूद छह लोग दब गए। वहीं दीवार के मलबे में दबने से चार लोगों की मौत हो गई है।
फिलहाल प्रशासन की टीम और अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मलबा हटाने में लगे हुए हैं। वहीं श्मशान घाट की दीवार के मलबे में दबे लोगों को फौरन गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल ले जाया गया।
ये भी पढे़ं- महाराष्ट्र में सपा विधायक रईस शेख ने सदन से दिया इस्तीफा, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष को भेजा त्यागपत्र