कुछ खास Features के साथ यह मोबाइल आपकी जेब को भी करेंगे Suit

कुछ खास Features के साथ यह मोबाइल आपकी जेब को भी करेंगे Suit

अगर आप फेस्टिव सीजन में मोबाइल खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन आपकी जेब थोड़ा कम साथ दे रही है तो कुछ मोबाइल कम्पिनयों ने सारी मुसीबतों का हल पहले ही दे दिया है। मार्केट में 15 से 20 हजार तक के स्मार्ट मोबाइल लांच किए हैं जिनके फीचर्स आपका दिल को धड़काएंगे और रेंज …

अगर आप फेस्टिव सीजन में मोबाइल खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन आपकी जेब थोड़ा कम साथ दे रही है तो कुछ मोबाइल कम्पिनयों ने सारी मुसीबतों का हल पहले ही दे दिया है। मार्केट में 15 से 20 हजार तक के स्मार्ट मोबाइल लांच किए हैं जिनके फीचर्स आपका दिल को धड़काएंगे और रेंज से बजट भी नहीं बिगड़ेगा।

Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, इस मोबाइल का रिजॉल्यूशन 700×1600 पिक्सल है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड One UI 3.1 पर काम करता है. ये स्मार्टफोन MediaTek Helio G80 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy F22 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। पावर के लिए फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।

iQOO Z3 में क्वालकॉम 768G प्रोसेसर, 7nm निर्माण प्रक्रिया और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। प्राइम कोर की मुख्य फ्रीक्वेंसी को 765Gकी तुलना में 2.4Ghz से 2.8Ghz में अपग्रेड किया गया है, सीपीयू और जीपीयू के प्रदर्शन में 765G की तुलना में 450000+ के एंटुटु स्कोर के साथ 15% की वृद्धि हुई है।

Realme Narzo 30 Pro एक किफ़ायती 5G फोन है जिसकी कीमत Rs 16,999 है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 800U ओक्टा-कोर प्रॉसेसर द्वारा संचालित है जो 7nm प्रोसैस पर बनाया गया है। डिवाइस में 6/8GB LPDDR4X रैम और 64/128GB UFS 2.1 स्टोरेज को शामिल किया गया है। डिवाइस में 6.5 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.5 प्रतिशत है।

Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max मोबाइल के फीचर्स लगभग एक जैसे ही लेकिन दोनों ही Phone में  कैमरा क्ववालिटी अलग मिल रही है। Phone की स्क्रीन 6.67-इंच की FHD+ Super AMOLED स्क्रीन मिल रही है, इसमें आपको गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी मिल रहा है। इसके अलावा दोनों ही फोंस में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 731G प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक ओक्टा-कोर CPU मिल रहा है, साथ ही फोन में एड्रेनो 618 GPU भी मिल रहा है, इसके साथ ही फोंस को 8GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।

POCO M3 स्मार्टफोन में 6.53 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्टैंडर्ड 60Hz का रिफ्रेश रेट है। फोन में आपको स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर मिलेगा। Poco M3 में ट्रिपल रियर कैमरे का सेटअप दिया गया है। जिसमें 48 MP का प्राइमरी कैमरा, 2 MP का डेप्थ और 2 MP का मैक्रो लेन्स है। इसके अलावा 8 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़े-

अगर हो गए हैं Dark Circles तो इन घरेलू उपायों से पाएं छुटकारा