Samsung S26 की बड़ी डिटेल हुई लीक, कैमरे और बैटरी लाइफ को किया अपग्रेड
1.png)
अमृत विचार। इसी साल जनवरी में Samsung Galaxy S25 सीरीज को लांच किया गया था। जिसमें सीरीज के तीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25, S25+ और गैलेक्सी S25 Ultra लाये गए। अब सैमसंग जल्द ही इस सीरीज का S25 Edge लांच करने की तैयारी में है। लेकिन इसी बीच अब सैमसंग गैलेक्सी के S26 की कुछ डिटेल्स लीक होने की जानकारी सामने आई है। जिसमें उसकी बैटरी, कैमरे के बारे में जानकरी दी गई है।
कैमरा सेटअप में बड़े बदलाव
सैमसंग के इस फोन में इस साल लांच किये गए फोन्स के मुकाबले बड़ा कैमरा और बैटरी का उपयोग किया गया है। सोशल मीडिया यूज़र की माने तो इस फोन में 200mp का कैमरा दिया जायेगा। सैमसंग का ये अपकमिंग फोन ट्रिपल रियर कैमरा जो की 50mp का सेकंडरी, 200mp का एक और टेलीफ़ोटो कैमरा और 4x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट मिल सकता है। लेकिन इस बार फोन में दो टेलीफ़ोटो कैमरा नहीं दिया जायेगा।
कंपनी ने गैलेक्सी S25 ultra में क्वैड रियर कैमरा सेटअप दिया है। जिसमें 200MP
का कैमरा, 50MP अल्ट्रा वाइड, 20MP और 50MP का टेलीफ़ोटो कैमरा मिलता है। जबकि नए वाले S26 Ultra में S Pen मिलेगा, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट से चलेगा।
बैटरी सेटअप में बदलाव
अगर बात इसकी बैटरी लाइफ की करें। तो Samsung Galaxy S26 Ultra में 5,500mAh की बैटरी मिलेगी। जिसको स्टैक बैटरी टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से 65W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इस फोन में अंडर डिस्प्ले सेल्फी UDC कैमरे को भी टेस्ट किया जा रहा है। UDC अंडर डिस्प्ले कैमरे एक ऐसी तकनीक है जिससे पिक्सेल डेंसिटी कम होती है। जिससे लाइट पेनिट्रेशन बढ़ता है। और पिक्चर की क्वालिटी को बढ़ा देता है। सैमसंग फोन में Qualcomm Snapdragon देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़े : BSNL इन शहरों में करेगी 5G लांच, CMD रॉबर्ट जे रवि ने बताया पूरा प्लान