T20 World Cup 2022 : मैदान पर भारत-पाक खिलाड़ी एक दूसरे से मिलने पर क्या बातें करते हैं? रोहित-बाबर ने दिए दिलचस्प जवाब
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से होने जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सहित बाकी टीमों के कप्तानों ने वर्ल्ड कप से पहले एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीमों ने अपनी प्लानिंग के साथ-साथ बाकी चीजों पर भी खुलकर बातचीत की। इस दौरान पाकिस्तान …
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से होने जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सहित बाकी टीमों के कप्तानों ने वर्ल्ड कप से पहले एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीमों ने अपनी प्लानिंग के साथ-साथ बाकी चीजों पर भी खुलकर बातचीत की। इस दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया गया।
Selfie time ??#T20WorldCup pic.twitter.com/snMOzdPMq3
— ICC (@ICC) October 15, 2022
‘रोहित शर्मा मुझसे बड़े हैं…’
एक सवाल का जवाब देते हुए बाबर आजम ने कहा कि रोहित शर्मा मुझसे बड़े हैं और मैं कोशिश करता हूं कि जितना हो सके इनसे एक्सपीरियंस लूं। उनके पास जितना खेलने का अनुभव है अगर हम उससे कुछ भी सीख लेते हैं तो यह हमारे लिए बेहतर होगा। उन्होंने आगे कहा कि भारत के साथ हमेशा मैच हाई लेवल का होता है। ऑन फील्ड हम एन्जॉय करते हैं और कोशिश करते हैं कि माहौल को कूल रखें। इसके बाद बाबर की बातों पर रोहित शर्मा ने भी सहमति जताई।
‘मैदान पर घर-परिवार की बात करते रहना चाहिए’
रोहित ने कहा, ‘जी ऐसा है, हम जब भी मिलते हैं, दबाव वाली कोई बात नहीं होती है। हम एशिया कप में मिले, अभी मिले और जब भी मिलते हैं, यही बात होती है कि घर में क्या हाल चाल हैं। फैमिली कैसी है। बस इसी चीज को लेकर बात करते हैं। जब भी मिलते हैं तब यही सब बात होती है। हमसे पहले जिन खिलाड़ियों ने इन दोनों देशों के लिए खेला है, उन्होंने हमे समझाया था कि मैदान पर घर-परिवार की बात करते रहना चाहिए। रोहित ने कहा आगे कहा कि लाइफ कैसी है, कौन सी नई गाड़ी खरीदी है कौन सी गाड़ी खरीदने वाले हो।
All the 16 captains in one frame ? ?#NewCoverPic | #T20WorldCup pic.twitter.com/WJXtu0JEvx
— ICC (@ICC) October 15, 2022
23 अक्टूबर को आपस में भिड़ेंगी भारत-पाक की टीमें
बता दें कि टीम इंडिया इन दिनों अपने मिशन टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। यहां टीम ने अपने दो अन-ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच खेले, जिसमें टीम को एक में जीत और दूसरे में हार मिली है। भारतीय टीम को अब दो ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच खेलने हैं। टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को खेलना है। दीपावली से ठीक एक दिन पहले यह मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में होगा।
ये भी पढ़ें : Big Bash League : बैन के बाद फिर से कप्तानी करेंगे डेविड वार्नर! क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कही ये बात