एशिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बने विराट कोहली, एक पोस्‍ट के मिलते हैं आठ करोड़

एशिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बने विराट कोहली, एक पोस्‍ट के मिलते हैं आठ करोड़

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भले ही ढाई साल से फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन वो आज भी सोशल मीडिया सेलिब्रिटी के रूप में छाए हुए हैं। विराट कोहली इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एशियाई खिलाड़ियों में टॉप पर काबिज हैं। आपको बता दें कि पिछले …

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भले ही ढाई साल से फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन वो आज भी सोशल मीडिया सेलिब्रिटी के रूप में छाए हुए हैं। विराट कोहली इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एशियाई खिलाड़ियों में टॉप पर काबिज हैं। आपको बता दें कि पिछले साल कोहली एक इंस्टाग्राम पोस्ट के पांच करोड़ रुपए ले थे और वह 18वें पायदान पर थे। मगर अब वो चार पायदान की छलांग लगाकर 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

हाल ही में hopperhq.com ने 2022 की इंस्टाग्राम रिच लिस्ट जारी की है। इसके मुताबिक, विराट कोहली एक इंस्टाग्राम पोस्ट से 1,088,000 डॉलर (करीब 8.69 करोड़ रुपये) कमाई करते हैं। इस तरह वह एशिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली के अभी 20 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

वैसे ओवरऑल लिस्ट देखी जाए, तो पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक पोस्ट से 2,397,000 डॉलर (करीब 19 करोड़ रुपये) कमाई करते हैं। दूसरे नंबर पर अमेरिकी महिला सेलेब्रिटी काइली जेनर हैं, जो एक पोस्ट से 1,835,000 डॉलर (करीब 14.67 करोड़ रुपये) कमाती हैं। इनके बाद फिर तीसरे पर स्पोर्ट्स पर्सन फुटबॉलर लियोनेल मेसी हैं।

मेसी की कमाई एक पोस्ट से 1,777,000 डॉलर (करीब 14 करोड़ रुपये) है। दुनियाभर की हस्तियों की लिस्ट में विराट कोहली का नंबर 14वां हैं। इस लिस्ट में कोहली के बाद दूसरे एशियाई एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हैं। वह भी भारत की ही हैं। प्रियंका की कमाई एक पोस्ट से 423,000 डॉलर (करीब 3.38 करोड़ रुपये) है।

ये भी पढ़ें : India vs West Indies : वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के दूसरी कतार के खिलाड़ियों की होगी परीक्षा