विनेश फोगाट ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में रचा इतिहास, यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं

नई दिल्ली। स्टार महिला रेसलर विनेश फोगाट ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया है। विनेश वर्ल्ड चैम्पियनशिप के इतिहास में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर और ओवरऑल दूसरी भारतीय पहलवान बन गई हैं। स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने बुधवार को वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है। …

नई दिल्ली। स्टार महिला रेसलर विनेश फोगाट ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया है। विनेश वर्ल्ड चैम्पियनशिप के इतिहास में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर और ओवरऑल दूसरी भारतीय पहलवान बन गई हैं। स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने बुधवार को वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है। यह वर्ल्ड चैम्पियनशिप सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में खेली जा रही है। विनेश से इस बार गोल्ड की उम्मीद थी, लेकिन वह महिला फ्रीस्टाइल के 53 किलो भारवर्ग में क्वालिफिकेशन दौर में मंगोलिया की खुलान बटखुयाग के हाथों 0-7 से हार गईं।

लेकिन, अब उन्होंने शानदार वापसी की और 53 किलो भारवर्ग के रेपचेज मुकाबले में स्वीडन की रेसलर एम्मा जोना मालमग्रेन को 8-0 से हराया। इसी के साथ विनेश ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया। इससे पहले उन्होंने 2019 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भी ब्रॉन्ज जीता था। तब यह वर्ल्ड चैम्पियनशिप कजाखस्तान के नूर सुल्तान में हुई थी।

कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता गोल्ड
हाल ही में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में विनेश फोगाट ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और गोल्ड मेडल जीता था। इस टूर्नामेंट ने उन्होंने नॉर्डिक सिस्टम के आधार पर जीत हासिल की।

ये भी पढ़ें : SAFF U-17 Championships : भारत ने जीता सैफ अंडर-17 खिताब, फाइनल में नेपाल को 4-0 से हराया

ताजा समाचार