वाराणसी: नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया महंगाई पर नया गाना, कहा- लहे-लहे खरच करा, पपुआ के माई हो

वाराणसी: नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया महंगाई पर नया गाना, कहा- लहे-लहे खरच करा, पपुआ के माई हो

वाराणसी। ‘यूपी में का बा…’ गानों की सीरीज को लेकर सुर्खियों में रहीं लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने सोमवार सुबह ने 3 मिनट 52 सेकेंड का एक नया गाना सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।। उन्होंने इस गाने का शीर्षक रखा है ”लहे-लहे खरच करा, पपुआ के माई हो”। गाने के माध्यम से उन्होंने बढ़ती …

वाराणसी। ‘यूपी में का बा…’ गानों की सीरीज को लेकर सुर्खियों में रहीं लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने सोमवार सुबह ने 3 मिनट 52 सेकेंड का एक नया गाना सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।। उन्होंने इस गाने का शीर्षक रखा है ”लहे-लहे खरच करा, पपुआ के माई हो”।

गाने के माध्यम से उन्होंने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। अच्छे दिन के दावे पर सवाल उठाते हुए महिलाओं का दर्द बयान किया है। गाने में नेहा सिंह ने बताया कि नमक-तेल के साथ ही अब महिलाओं के शृंगार पर भी महंगाई की मार पड़ रही है।

नेहा सिंह राठौर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान ‘यूपी में का बा’ गानों की सीरीज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती थी तो उन्हें खासा ट्रोल भी किया जाता था।

इस पर उनका कहना था कि वह किसी पार्टी या सरकार के विरोध में नहीं है। न किसी दुर्भावना के कारण वह यह गीत बनाती और गाती हैं। बल्कि लोक गायक होने के नाते वह लोगों के दुख-दर्द को आवाज देती हैं। यह काम वह आगे भी जारी रखेंगी।

पढ़ें- योगी सरकार ने दिया यह निर्देश, प्रदेश में 7,442 मदरसों की होगी जांच